आज की खबर

दंतेवाड़ा नेत्र कांडः छह और मरीज रायपुर लाए गए… कुछ की एक आंख की रोशनी बहुत कम… दिल्ली से बुलवाए स्पेशलिस्ट

दंतेवाड़ा जिला अस्पताल के जिस आपरेशन थियेटर में 16 लोगों की एक-एक आंख की मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद इंफेक्शन आया था,  जांच में यह बात आ रही है कि उसे वायरस-बैक्टीरिया रहित किए बिना ही आपरेशन किए गए थे। इस मामले में अब तक एक नेत्र सर्जन और दो स्टाफ को सस्पेंड किया जा चुका है। शुरू में जिन 10 लोगों की आंखों में इंफेक्शन दिखा था, उन्हें चार दिन पहले ही रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया। अब आंख में पस आने की शिकायत के बाद छह और मरीजों को रायपुर लाकर इलाज शुरू किया गया है।

पता चला है कि इनमें से कुछ की आंखों में रोशनी नहीं के बराबर हो गई है, तो कुछ को धुंधला दिख रहा है। रायपुर के तमाम सीनियर आप्थेल्मो सर्जनों और स्पेशलिस्ट को इनके इलाज में लगाया गया है, साथ ही साय सरकार ने दिल्ली एम्स के तीन वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञों को भी इलाज के लिए यहां बुलवा लिया है। सीएम विष्णुदेव साय ने इस मामले में मरीजों के देखभाल के लिए सीधे स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को अधिकृत कर दिया है। वे हर दूसरे दिन अंबेडकर अस्पताल जाकर मरीजों से बात कर रहे हैं और डाक्टरों के परामर्श जारी है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अधिकांश मरीजों की आंखों की रोशनी जल्दी लौट आएगी। आंखों में इंफेक्शन के शिकार हुए इन मरीजों को पूरी तरह आइसोलेटेड रखा गया है और किसी को मिलने-जुलने नहीं दिया जा रहा है, क्योंकि इससे इंफेक्शन बढ़ने का खतरा है। इस बीच कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मरीजों के परिजन से बात की है। कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में सरकार के खिलाफ गंभीर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button