दिवाली और छठ से क्रिसमस तक त्योहारों के लिए रायपुर से गुजरेंगी 5 स्पेशल ट्रेनें… दीपावली स्पेशल शुरू
रेलवे ने दिवाली, छठ पूजा और क्रिसमस के लिए 5 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, जो 17 फेरे लेंगी। दिवाली के मौके पर चलाई जाने वाली स्पेशस ट्रेनें शुरू हो गई हैं। इन ट्रेनों का रूट ऐसा है कि छत्तीसगढ़ के अधिकांश लोगों को त्योहार पर अपने राज्यों में जाने के लिए ट्रेन मिल जाएगी। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग एवं पटना के मध्य 1 फेरे के लिए दिवाली स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। यह ट्रेन दुर्ग से पटना के लिए 28 अक्टूबर’को रवाना ुहई और पटना से दुर्ग के लिए 29 अक्टूबर’को चलकर गुरुवार को रायपुर से गुजरेगी। इसी तरह, बिलासपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनल – बिलासपुर के मध्य एक फेरे के लिए 29 अक्टूबर’ 2024 को रवाना हो गई। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से यही ट्रेन 30 अक्टूबर को चलकर बिलारपुर आएगी। इसी तरह, सनतनगर से रायपुर के बीच दिवाली एवं छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी गई है। यह ट्रेन तीन फेरे लेगी। सनतनगर से रायपुर के लिए पहली ट्रेन 31 अक्टूबर को चलेगी। इसी प्रकार रायपुर से सनतनगर के लिए 07024 नंबर के साथ दिनांक 01, 08 और 15 नवंबर 2024 को चलेगी। यही ट्रेन उसी दिन रवाना होकर अगले दिन 7:35 बजे सिकंदराबाद और 9:30 बजे सनतनगर पहुंचेगी।