राजेश मूणत का तीखा पलटवारः कोल के साथ आबकारी घोटाले के भी पालिटिकल मास्टर थे भूपेश?
ढेबर के खेत से नकली होलोग्राम खोदकर निकाले, तब क्यों चुप थे पूर्व सीएमः मूणत

भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड प्रदेश प्रवक्ता और सीनियर विधायक राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर पलटवार किया है। पूर्व सीएम भूपेश ने आरोप लगाया था कि जिस कंपनी ने नकली होलोग्राम छापकर प्रदेश में अवैध शराब को लीगल करते हुए घोटाले में बड़ी भूमिका निभाई, वह गुजरात की है। इस पर पलटवार करते हुए मूणत ने कहा कि जब एजेंसियों ने धनेली में अनवर ढेबर के खेत में गाड़े गए हजारों अधजले नकली होलोग्राम जेसीबी से खोदकर निकाले, इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया, तब भूपेश क्यों खामोश रहे। मूणत ने आरोप लगाया कि कोल घोटाले की तरह आबकारी घोटाले के पालिटिकल मास्टर भी पूर्व सीएम भूपेश ही हैं। यह हर किसी की जुबान पर है और कोयला तथा महादेव सट्टा एप की जांच और दस्तावेजों में किसे किंगपिन लिखा गया है, यह प्रदेश की पूरी जनता जानती है।
दोषी जो भी हो, जेल की सलाखों के पीछे होगा
भाजपा के प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि शराब घोटाले के मामले में बघेल द्वारा रचे जा रहे राजनीतिक प्रपंच की उम्र ज्यादा लंबी नहीं है। देर-सबेर इस मामले का पूरा सच सामने आएगा और फिर दोषी चाहे कोई भी हो, उसकी जगह जेल की सलाखों के पीछे होगी। यही डर बघेल को बेचैन कर रहा है। मूणत ने कहा कि कि होलोग्राम फैक्ट्री मालिक गुजरात का होना उतना मायने नहीं रखता, जितना यह मायने रखता है कि उस कम्पनी को प्रक्रिया का उल्लंघन करके होलोग्राम बनाने का टेंडर किसके शासनकाल में दिया गया। किसके शासनकाल में नकली होलोग्राम छपवाकर शराब के गोरखधंधे में इस्तेमाल किया गया? मूणत ने यह भी पूछा कि पूर्व सीएम भूपेश को अब यह कैसे पता चला कि फैक्ट्री मालिक गुजरात का है?
यह तो ट्रेलर…पूरी पिक्चर सामने आना बाकी
शराब तथा अन्य घोटालों में केंद्र तथा राज्य की एजेंसियों द्वारा किए जा रहे खुलासों का उल्लेख करते हुए प्रवक्ता मूणत ने कहा कि शराब घोटाले के आरोपियों ने ही मोटे तौर पर मान लिया है कि व ही नकली होलोग्राम बनवाते थे। मूणत ने आरोप लगाया कि कहा कि कांग्रेस सरकार ने शराब के गोरखधंधे को बढ़ावा देकर जितनी करतूतें की हैं, वह अब सामने आ रही हैं। मूणत ने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार सीधे-सीधे शराब की कोचियागिरी में लगी थी और प्रदेश के सरकारी खजाने पर डाका डाला जा रहा था। इसकी कलई खुलने से सशंकित पूर्तव सीएम अनर्गल प्रलाप कर भ्रम फैला रहे हैं। मूणत ने विश्वास जताया कि ताजा खुलासे तो अभी इन घोटालों का ट्रेलर मात्र हैं। जल्दी ही पूरी पिक्चर सामने आएगी, जिसके तथ्य बेहद चौंकाने वाले रहेंगे।