बदनसीब चोर…सोने के भारी जेवर समझकर चुराई आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बेचने निकले तो गिरी बिजली, गिरफ्तार

नवा रायपुर से लगे आरंग में तीन चोरों ने 1 जुलाई को एक ज्वेलरी दुकान का ताला तोड़ा और सोने-चांदी के भारी जेवर और कांटा चुराकर भाग निकले। ज्वेलरी दुकान में चोरी की खबर से रायपुर में हड़कंप मचा और एसएसपी संतोष सिंह ने आरंग पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच को जांच में लगा दिया। इस बीच, चुराए गए जेवरों को बेचने निकले होंगे तो दिल टूट गया। पता चला कि हल्के सोने के जेवर छोड़कर लालच में चोरों ने बड़े और भारी दिखने वाले सोने के जेवर के डिब्बे उठा लिए, और ये सभी आर्टिफिशियल निकले। तीनों चोर इसका दुख भी नहीं मना पाए थे क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया और चुराई गई सभी चीजें बरामद कर लीं। सुनारों को बुलाकर वैल्यूएशन किया गया, तो पता चला कि सोने जैसी दिखने वाली आर्टिफीशियल ज्वेलरी की कीमत जब्त की गई चांदी की पतली-पतली 20 बिछिया से कम थी।
चोरी आरंग कालेज गेट के सामने हेमंत ज्वेलर्स में हुई थी। 1 जुलाई को रात ढाई बजे दुकानदार हेमंत सोनी को चोरी का पता चला था। उसने चोरी गए सारे माल की लिस्टिंग कर थाने में रिपोर्ट लिखाई थी। ज्वेलर तथा पुलिस को पता था कि चोरी गए बड़े-बड़े जेवर के डिब्बे आर्टिफीशियल हैं। लेकिन चोरों को पता नहीं होगा। ताला तोड़कर दुकान में घुसे चोरों ने सबसे पहले इन्हीं बड़े डिब्बों पर हाथ साफ किया, फिर बिछिया और तराजू तक ले गए। रिपोर्ट के बाद आरंग पुलिस के साथ रायपुर क्राइम ब्रांच के लोग मौके पर पहुंचे। आसपास सीसीटीवी के फुटेज तथा टावर डंप वगैरह की स्टडी के बाद पलारी के सूर्या अनंत उर्फ नंकू पर जांच टिक गई। उसे दबोचा तो चोरी खुल गई। उसके साथी रवि कोसले और प्रीतम डहरिया को पकड़कर पूरा माल बरामद कर लिया गया। इसी दौरान चोरों ने भी पूछताछ में दुखी होकर बताया कि ज्यादातर बड़े जेवर नकली थे। चोरों से बरामद हुए पूरे माल की कीमत 70 हजार रुपए है, जिसमें एक पुरानी बाइक की कीमत भी शामिल है। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
क्राइम ब्रांच और आरंग पुलिस ने जांच की
इस इनवेस्टिगेशन में आरंग टीआई राजेश सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच परेश पांडेय, एएसआई सैयद इरफान, वीरेंद्र बहादुर सिंह, लक्ष्मीनारायण साहू, लालेश नायक, पुरुषोत्तम सिन्हा, कलेश्वर कश्यप तथा आरंग थाने के हेड कांस्टेबल हरनारायण साहू, लव पटेल और चंद्रशेखर साहू की भूमिका महत्वपूर्ण रही।