रायपुर अलर्टः पंडरी, मोवा-विधानसभा रोड बुधवार को सुबह 10 बजे से लगभग बंद क्योंकि…कांग्रेस घेरेगी विधानसभा
ट्रैफिक पुलिस ने कई रास्तों पर दिया डायवर्सन...पर कहीं भी फंस सकते हैं जाम में

कांग्रेस ने 24 जुलाई, बुधवार को विधानसभा घेराव की बुधवार को दिनभर तैयारी की है। घेराव की रणनीति तय करने के लिए राजीव भवन में संगठन के नेताओं की दिनभर बैठकें चलीं। कांग्रेस के इस आंदोलन में प्रदेशभर से नेता-कार्यकर्ता आने वाले हैं। प्रदर्शन हंगामेदार होने वाला है, इसलिए प्रशासन और पुलिस ने भी विधानसभा जाने वाले ज्यादातर रास्तों को लगभग बंद कर दिया है। रायपुर के आम लोगों के लिए काम की खबर यह है कि बुधवार को सुबह से शाम तक पंडरी, मोवा, सड्डू, दलदलसिवनी और विधानसभा की ओर तब तक नहीं जाएं, जब तक कि कोई जरूरी काम न हो। क्योंकि पंडरी सड़क सुबह बंद कर दी जाएगी और शाम तक ही खुल पाएगी। डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर डायवर्टेड सड़कों का पूरा प्लान साझा किया है। फिर भी, पुलिस मानकर चल रही है कि पंडरी सड़क तो बंद रहेगी ही, डायवर्टेड रूट पर भी कई जगह जाम में फंसने का खतरा हो सकता है।
- डीपीएस स्कूल से बाराडेरा-रिंग रोड नंबर 3 मंदिरहसौद तक आकर नेशनल हाईवे से तेलीबांधा आना होगा।
- आमासिवनी व सडडू से शहर आने के लिए वीआईपी टर्निंग, अशोका रतन, ओवरब्रिज, शंकर नगर चौक जाएं।
- मोवा-दलदलसिवनी वाले अवंतिबाई चौक- क्रिस्टल ऑर्किड रोड, शंकर नगर चौक होकर आवागमन कर सकते है।
- पंडरी-देवेन्द्र नगर वाले मंडी चौक, कापा रेलवे क्रासिंग, ओवरब्रिज की सर्विस रोड से आना-जाना कर सकते हैं।
इन सड़कों-चौराहों पर बंद रहेगा ट्रैफिक
- पंडरी कपड़ा मार्केट तिराहा से मंडीगेट जाने वाली सड़क।
अवंति बाई चौक से मंडीगेट-पंडरी का मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा।
मंडी गेट चौक से मेन रोड पंडरी की ओर मार्ग पूरी तरह बंद।
ज्ञानगंगा, बरौदा से विधानसभा चौक तक बंद रहेगा पूरा मार्ग।