घने कोहरे में रायपुर की कार को ट्रक की भीषण टक्कर… चंगोराभाठा के 4 युवक मृत 1 गंभीर… पिकनिक पर जा रहे थे मैनपाट

अंबिकापुर से सुबह 5 बजे अंधेरे और घने कोहरे के बीच राजधानी रायपुर के लिए बुरी खबर आई है। चंगोराभाठा से स्कोडा कार से पिकनिक के लिए मैनपाट निकले 4 युवकों की अंबिकापुर के पास गुमका इलाके में भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई है। रायपुर से पांच युवक निकले थे, जिनमें से एक की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस तथा प्रत्यक्षदर्शियों का अनुमान है कि हादसा कोहरे की वजह से हुआ है। पिछले दो दिन इलाके में आधी रात के बाद से घना कोहरा छा रहा है। पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के सामने वाले हिस्से के परखचे उड़ गए। कार के एयरबैग भी खुले, लेकिन युवकों की जान नहीं बच सकी। कार के चीथड़ों को वेल्डिंग मशीन से काटकर शव निकाले गए। तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की सांस चल रही थी। अस्पताल ले जाते समय उसने भी दम तोड़ दिया। गुमका इलाके में उदयपुर की टीआई कुमारी चंद्राकर के मुताबिक शवों को उदयपुर में ही सरकारी अस्पताल में रखा गया है और सूचना मिलने के बाद परिजन रायपुर से निकल गए हैं। चंगोराभाठा के जिन युवकों की मौत हुई है, उनमें से तीन के नाम राहुल, संजू और दिनेश साहू बताए गए हैं। चौथे मृतक तथा घायल का नाम नहीं मिला है। पुलिस को परिजन ने बताया कि सभी शनिवार की शाम को जगदलपुर जाने के लिए निकले थे। फिर अचानक प्लान बदला और मैनपाट चले गए। हादसा अंबिकापुर से 60 किमी पहले हुआ। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग निकला। ट्रक जब्त कर लिया गया है, ड्राइवर की तलाश की जा रही है।