आज की खबर

सरकारी अस्पतालों में 83 डाक्टर बढ़ाए साय सरकार ने… रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा में संविदा मेडिकल अफसरों की पोस्टिंग (See List)

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर डाक्टरों की संविदा नियुक्ति का सिलसिला तेज कर दिया है। मिशन ने रायपुर संभाग में 31, बिलासपुर संभाग में 22, दुर्ग संभाग में 27 तथा सरगुजा में 3 मेडिकल अफसरों को संविदा नियुक्ति देने तथा सरकारी अस्पतालों में पोस्टिंग के आदेश जारी कर दिए हैं। सरगुजा और बस्तर संभागों में पहले से ही मेडिकल अफसरों को भेजाा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने इन नियुक्तियों पर सीएम साय का आभार जताया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि डॉक्टरों को ग्रामीण और शहरी पीएचसी, एसएचसी और जिला अस्पतालों में तैनात कर दिया गया है।

रायपुर संभाग में पदस्थ मेडिकल अफसर

डॉ शुभम विश्वकर्मा, डॉ प्रिदम्बिनी नायक, डॉ तोयेष चंद्राकर, डॉ स्मृति इंगोले, डॉ साहिल कुमार, डॉ मिलनदीप कौर, डॉ देवांग शाह, डॉ नीलम जायसवाल, डॉ चंद्र शेखर जायसवाल, डॉ वाय. मुनमुन, डॉ यशवंत सोनी, डॉ दीक्षा थवाईत, डॉ ऋतम्भरा शर्मा, डॉ वैशाली चौरसिया, डॉ यूसुफ उस्मानी, डॉ एम शिवानी राव, डॉ निशा पैकरा, डॉ शिखा शुक्ला, डॉ सोनाली अवधिया, डॉ सुब्रनिल घोष, डॉ सचिन अग्रवाल, डॉ अम्मूनाथ अनमोल पांडेय, डॉ प्रशांत कुमार पांडेय, डॉ अदिबा खान, डॉ श्रेया मुखर्जी, डॉ एशिनी अग्रवाल, डॉ प्रीति खालखो, डॉ विकास सिंह, डॉ विपिन कुमार सिंह, डॉ संग्राम येरेवार और डॉ मयंक शर्मा।

बिलासपुर संभाग में पदस्थ मेडिकल अफसर

डॉ सावी शुक्ला, डॉ सोनाली प्रकाश, डॉ धनंजय कुमार निर्मलकर, डॉ विवेक पटेल, डॉ कृष्ण कुमार कुम्भकार, डॉ अदिति सिंह, डॉ नीलमणी सिंह, डॉ जोन कुजूर, डॉ पूजा सिंह, डॉ निशि निर्मलकर, डॉ प्रफुल्लता कंवर, डॉ अमीशा टेकाम, डॉ पूर्णिमा कंवर, डॉ दिव्या अंकित रोहलेदार, डॉ अनुभूति नंद, डॉ अदिति मारिया लाकरा, डॉ रितीशा वेरोनिका थॉमस,डॉ प्रियंका सिंह पैकरा, डॉ संदीप पटेल, डॉ ज्योत्सना गुप्ता, डॉ स्मृति रानी लकड़ा और डॉ त्रिलोक जागीतानाथ हिमधर। सरगुजा संभाग में डॉ भोजमनियां, डॉ प्रेमा कुजूर व डॉ अभिषेक नामदेव।

दुर्ग संभाग में तैनात हुए मेडिकल अफसर

डॉ कृति ठाकुर, डॉ दामिनी नाग, डॉ शशांक बारले, डॉ प्रिया चन्दानन, डॉ श्रीयम शुक्ला, डॉ सुदीप्ता पाल, डॉ संध्या कंवर, डॉ सौरीन चटर्जी, डॉ सुधांशु शेखर सेनापति, डॉक्स नवेद मालिक, डॉ सुलेखा विंध्यराज, डॉ मोनिका मरकाम, डॉ हितेश प्रसाद पात्रे, डॉ अंजलि आर जोसेफ, डॉ प्रणय दत्ता, डॉ मोहम्मद असहर खान, डॉ पलक मेश्राम, डॉ रुपाली सिंह, डॉ राजेश्वर प्रसाद हेटली, डॉ अवधेश सिदार, डॉ प्रतीक साहू, डॉ प्रियंका गेन्ड्रे, डॉ मोहम्मद अरशद अंसार, डॉ सैयद ताजिश अली, डॉ अकांक्षा श्रीवास्तव, डॉ योगिता पांडरे और डॉ भाविका टंडन।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button