आज की खबर

जगदलपुर एयरपोर्ट का रन-वे बढ़ाने 20 करोड़… बिलासपुर एयरपोर्ट को एप्रन के लिए 3 करोड़ रु. दिलवाए सीएम साय ने

अंबिकापुर से 19 दिसंबर को पहली फ्लाइट शुरू करने के बाद साय सरकार ने अंबिकापुर ही नहीं बल्कि जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट पर भी सुविधाएं बढ़ाने का फैसला किया है। सीएम विष्णुदेव साय ने तीनों एयरपोर्ट के लिए करीब 24 करोड़ रुपए काा फंड मंजूर कर लिया है। वित्त विभाग की मंजूरी के बाद तीनों एयरपोर्ट पर अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग रकम जारी की जा रही है। सबसे ज्यादा फंड जगदलपुर एयरपोर्ट को दिया गया है। सीएम साय ने इस एयरपोर्ट के लिए 20.40 करोड़ रुरए मंजूर किए हैं। इसके अलावा बिलासपुर एयरपोर्ट में करीब 3 करोड़ रुपए से विकास कार्य होगा। अंबिकापुर एयरपोर्ट पर बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है। इसे और बेहतर बनाने के लिए 23 लाख रुपए का फंड दिया गया है। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि तीनों ही क्षेत्रीय एयरपोर्ट छत्तीसगढ़ के लोगों की सुविधा और इकानामी के लिए भविष्य में बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे, इसलिए इन्हें बेहतर किया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के वित्त विभाग ने बिलासपुर एयरपोर्ट में एप्रन विस्तार और लाइटिंग के लिए 2 करोड़ 96 लाख रुपए दिए हैं। एप्रन के विस्तार से एयरपोर्ट के उड़ान पट्टी के आसपास के क्षेत्र को बढ़ाया जाएगा। इससे विमानों की पार्किंग और संचालन में सहूलियत होगी। इसके साथ ही, एयरपोर्ट के लाइटिंग सिस्टम को भी अपग्रेड किया जा रहा है, ताकि नाइट लैंडिंग-टेकआफ को और सुरक्षित बनाया जा सके। सबसे बड़ा कार्य जगदलपुर एयरपोर्ट पर होगा। वहां एयरस्ट्रिप को सुधारने और बढ़ाने में 20.40 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसकी मंजूरी दे दी गई। इससे एयरपोर्ट की सुरक्षा और संचालन क्षमता में वृद्धि होगी। जगदलपुर एयरपोर्ट बस्तर में तैनात सुरक्षाबलों और नक्सल विरोधी आपरेशंस में भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, इसलिए वहां आइसोलेशन-बे का निर्माण किया जाएगा, ताकि विमान को आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित खड़ा रखा जा सके। जगदलपुर एयरपोर्ट के आसपास की सड़कें चौड़ी जा रही हैं। साथ-साथ पूरी एयर स्ट्रिप को कांटेदार तारों की फैंसिंग से घेरा जाएगा। इसी तरह अंबिकापुर एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लिए 27.92 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। यह राशि एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे और संचालन क्षमता में सुधार के लिए उपयोग की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button