आज की खबर

रायपुर-अंबिकापुर 3 दिन की फ्लाइट में बढ़े पैसेंजर… इसलिए 7 जनवरी से मंगलवार से शनिवार तक 5 दिन उड़ानें

रायपुर से अंबिकापुर, वहां से बिलासपुर होकर वापस उसी दिन रायपुर आने वाली फ्लाइट 19 तारीख से शुरू हुई और हफ्ते में तीन दिन चल रही है। लेकिन इसमें पिछले कुछ दिन से पैसेंजर्स इतने बढ़ गए हैं कि विमानसेवा का संचालन करनेवाली कंपनी ने इसे सोमवार से शनिवार तक, हफ्ते में छह दिन चलाने की अनुमति मांगी थी। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी को हफ्ते में पांच दिन की अनुमति मिल गई है। रविवार और सोमवार को छोड़कर अब रायपु-अंबिकापुर-बिलासपुर फ्लाइट हफ्ते में 5 दिन चलेगी। इसका शिड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

नए शिड्यूल के मुताबिक जो छोटा विमान इस रूट पर चलाया जा रहा है, फिलहाल वही हफ्ते में पांच दिन रायपुर से सुबह 9 बजे उड़ान भरेगा और 10.15 बजे अंबिकापुर में लैंड हो जाएगा। वहां 25 मिनट रुकने के बाद फ्लाइट सुबह 10.40 बजे टेकआफ होगी और 11.35 को बिलासपुर पहुंचेगी। यहां भी 25 मिनट रुककर विमान दोपहर 12 बजे अंबिकापुर के उड़ान भरेगा और 12.55 बजे लैंड करेगा। अंबिकापुर से वापस रायपुर के लिए विमान दोपहर 1.20 बजे टेकआफ होकर दोपहर 2.30 बजे रायपुर में लैंड हो जाएगा। बताते हैं कि कंपनी ने पैसेंजर बढ़ने की वजह से एक दिन पहले इसी शिड्यूल पर विमान रवाना किया था। चूंकि एयरपोर्ट अथारिटी से अनुमति नहीं थी, इसलिए विमान रायपुर से भी खाली गया और वहां से भी खाली लौटा था। बताते हैं कि कंपनी ने हफ्ते में छह दिन फ्लाइट की अनुमति मांगी थी। अब कंपनी को 5 दिन की अनुमति मिली है और विमानसेवा 7 जनवरी से उक्त शिड्यूल पर संचालित होने लगेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button