आउटर के होटल-ढाबों में शराबखोरी पर छापे…रेस्तरां में बंद पर कारों में फुल सप्लाई, आठ के मैनेजर गिरफ्तार
रायपुर में आउटर के होटल-ढाबों में शराबियों-पिलाने वालों पर पुलिस की रेड
रायपुर पुलिस ने शनिवार को रातभर वीआईपी रोड समेत अन्य इलाके के होटल-ढाबों में छापेमारी के बाद रविवार रात आउटर के होटल-ढाबों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। ज्यादातर होटलों और ढाबों के संचालक शराब नहीं पिलाए जाने के दावे करते रहे, इस बीच पुलिस ने उनकी पार्किंग में शराब की फुल सप्लाई पकड़ ली। छापों में होटल रायल कैसल, सोशल ढाबा, यू-टर्न होटल, पाजी द पिंड और यहीं की पार्किंग, पंजाब बिस्ट्रो के सामने, अन्ना पंजाबी ढाबा समेत कई ढाबे-होटलों से शराब पकड़कर मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया। अफसरों ने बताया कि कार्रवाई अभी विधानसभा और मंदिरहसौद थाना इलाकों में की गई है। शेष ढाबे-होटलों पर भी अचानक छापेमारी की जाएगी।
होटलों, रेस्तरां और ढाबों में शराब तथा नशा और लेटनाइट पार्टीज में नशाखोरी के खिलाफ रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने रेड और जांच के लिए क्रैक टीम गठित कर दी है। इस टीम के साथ एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर, सीएसपी केशरीनंदन नायक और केके उइके के साथ आधा दर्जन से ज्यादा थानेदारों की टीम ने होटलों और ढाबों के भीतर तथा बाहर अलग-अलग छापे मारे और शराब की बिक्री पकड़ी। पुलिस की ओर से जारी सूचना के अनुसार होटल रायल केसल के मैनेजर रविशंकर चक्रधारी के खिलाफ 10 बोतल रायल स्टैग शराब पकड़े जाने पर आबकारी एक्ट लगाया गया। इसी तरह, आमासिवनी के सोशल ढाबे में छापेमारी कर अरविंदर पाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया। उरकुरा में यू-टर्न होटल पर छापेमारी कर शक्ति पांडे को पकड़ा गया और आबकारी एक्ट का मामला बनाया गया।
अफसरों की एक टीम ने मंदिरहसौद से लगे रायपुर आउटर के ढाबे-होटलों पर छापे मारे। सेरीखेड़ी में पाजी द पिंड ढाबा के संचालक अंकित जायसवाल के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला बनाया गया। इसी ढाबे से शराब पिलाने के मामले में अमरेश खेमानी को बुक किया गया। शराब पिलाने के मामले में पंजाब बिस्ट्रो होटल के पास से दुष्यंत सिंह को गिरफ्तार किया गया। सेरीखेड़ी में ही अन्ना पंजाबी ढाबा और इससे लगे ढाबे की पार्किंग से शराब पिलाते हुए राज हेमानी तथा राहुल पंजवानी को पकड़ा गया। सभी को अदालत में पेश कर दिया गया है।