PUSHPA IN JAIL : फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन को थिएटर में भगदड़ से महिला की मौत के मामले में 14 दिन की जेल… देर शाम हाईकोर्ट से बेल

साउथ से सुपर स्टार तथा फिल्म पुष्पा से देशभर में छाए अल्लू अर्जुन के लिए पुष्पा-2 का प्रीमियर भारी पड़ा है। हैदराबाद के संध्या थिएटर में इस फिल्म के प्रीमियर पर अल्लू अर्जुन पहुंचे थे। इस वजह से भगदड़ मच गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई तथा कई गंभीर रूप से घायल हुए। इस मामले में पुलिस ने फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन को भी आरोपी बनाया था। उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने मामले को बेहद गंभीर मानते हुए अल्लू अर्जुन को जमानत नहीं दी और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए थे। लेकिन तेलंगाना हाईकोर्ट ने देर शाम अल्लू अर्जुन की जमानत अर्जी स्वीकार कर ली है और उन्हें अंतरिम जमानत दी गई है। इस तरह, जेल के लिए रवानगी के दो घंटे बाद अल्लू अर्जुन की रिहाई की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
पुष्पा 2- द रूल 4 दिसंबर को रिलीज हुई थी और प्रीमियर पर संध्या थिएटर में भारी भीड़ जुटी थी। जैसे ही अल्लू अर्जुन पहुंचे, हंगामा मच गया, जो भगदड़ में तब्दील हो गया और पुलिस हालात को काबू नहीं कर पाई। इस भगदड़ में 35 साल की महिला की दबकर मृत्यु हो गई थी। इसी मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर 14 दिन के लिए जेल भेजने के आदेश दिए गए। लेकिन अल्लू अर्जुन के वकीलों ने तत्काल ही हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई, जिसे अर्जेंट बेसिस पर सुना गया। हाईकोर्ट ने अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी। इस मामले में अल्लू अर्जुन की ओर से दी गई सफाई में कहा गया था कि फिल्म के प्रीमियर पर कलाकारों का थिएटर में आना आम प्रक्रिया है। इससे पहले भी वे अपनी लगभग सभी फिल्मों के प्रीमियर में थिएटर में गए थे, भीड़ भी जुटी थी पर ऐसा हादसा कभी नहीं हुआ। उनकी तरफ से थिएटर प्रबंधन और इलाके के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर को बाकायदा सूचित किया गया था कि वे आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि थिएटर में भगदड़ दुखद है, लेकिन इसके लिए केवल उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना सही नहीं होगा।