पीएससी स्कैम… सीबीआई ने अफसर चुने गए पूर्व चेयरमैन सोनवानी के भतीजे तथा डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर को किया गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पीएससी घोटाले की जांच को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के भतीजे तथा पीएससी के जरिए अफसर के तौर पर चुने गए नितेश सोनवानी और पीएससी के तत्कालीन डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गणवीर को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व चेयरमैन सोनवानी तथा एक उद्योगपति एसके गोयल इसी मामले में अभी जेल में हैं। शनिवार को गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को राजधानी की विशेष अदालत में पेश किया गया है। सीबीआई दोनों को 10 दिन की रिमांड लेने का आवेदन लगाने की तैयारी कर रही है।
सीबीआई ने पीएससे के तत्कालीन उप परीक्षा नियंत्रक गणवीर को क्यों गिरफ्तार किया है, अभी इसका कारण सामने नहीं आया है। लेकिन माना जा रहा है कि यह कार्रवाई एग्जाम में धांधली से जुड़ी हुई है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि नितेश का पीएससी के जरिए चयन हुआ था। पूर्व चेयरमैन सोनवानी के जिन रिश्तेदारों को गलत तरीके से चयनित बताया गया था, जिन लोगों के चयन में गड़बड़ी की आशंकाएं जताई गई थीं, उनमें नितेश का भी नाम आया था। अभी सीबीआई की ओर से उसकी गिरफ्तारी का आधार भी नहीं बताया गया है। सूत्रों का कहना है कि कोर्ट में पेश करने के बाद जिरह के दौरान सीबीआई के वकीलों की ओर से गिरफ्तारी का आधार बताया जाएगा। कोर्ट से दोनों की रिमांड पर फैसला देर शाम होने की संभावना है।