राजेश मूणत के विकास रथ की तेज रफ्तार… रायपुरा, संत रविदास, वीर सावरकर वार्डों में 4 करोड़ से ज्यादा के काम… इनमें राजधानी का पहला महिला योगा भवन भी
रायपुर पश्चिम के दिग्गज भाजपा विधायक तथा तीन बार के मंत्री रहे राजेश मूणत ने एक बार फिर अपने विधानसभा क्षेत्र के तीन वार्डों- माधवराव सप्रे वार्ड, संत रविदास वार्ड और वीर सावरकर वार्डों में विकास कार्यों के लिए सरकार की तरफ से खजाना खोल दिया है। मूणत ने माधवराव सप्रे वार्ड यानी रायपुर में 1 करोड़ 30 लाख रुपए, संत रविदास वार्ड में 40 लाख रुपए तथा वीर सावरकर वार्ड में सवा 2 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों का शनिवार को भूमिपूजन किया और निर्माण भी शुरू करवा दिया। इन कार्यों में सरकारी स्कूलों का अपग्रेडेशन शामिल है, जिसका अभियान उन्होंने एक साल से छेड़ रखा है। इसके अलावा महिलाओं के योग भवन, आंगनबाड़ियां, शेड तथा अन्य जरूरी काम है, जिससे आम लोगों को बेहद सुविधा होने वाली है। इन कार्यों के लिए राजेश मूणत ने अपनी विधायक निधि के साथ-साथ अधोसंरचना और सामान्य मदों से फंड अरेंज किया है। भूमिपूजन समारोहों में उन्होंने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय तथा डिप्टी सीएम अरुण साव ने राजधानी के विकास में पैसों की कमी नहीं होने की मंशा जताई है, इसलिए रायपुर पश्चिम के वार्डों में आम लोगों की जनसुविधा से जुड़ी हर जरूरत पूरी की जाएगी। मूणत ने सीएम विष्णुदेव साय और अरुण साव का आभार जताया है।
वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने रायपुर की अग्रोहा कालोनी में महिलाओं के लिए अलग योग भवन को मंजूरी दी है। यह रायपुर का पहला महिला योग भवन होगा। इसके लिए 40 लाख रुपए का फंड मंजूर करके अग्रोहा सोसायटी में काम शुरू करवा दिया गया है। इसके अलावा इसी वार्ड में उन्होंने कार्यालय भवन, पं. गिरिजाशंकर स्कूल में शेड तथा बालकों के टायलेट, सार्वजनिक क्षेत्र में टायलेट तथा आंगनबाड़ी निर्माण के लिए सब मिलाकर 1 करोड़ 30 लाख रुपए के काम शुरू करवाए हैं। इसी तरह, संत रविदास वार्ड में उन्होंने सरोना की सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल ममें शेड, टाइल्स तथा खेल मैदान डेवलप करने के लिए 40 लाख रुपए का फंड दिया है। वीर सावरकर नगर में वरिष्ठ विधायक मूणत ने शनिवार को दो करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन कर काम शुरू करवा दिए हैं। इनमें अटारी और जरवाय के अलग-अलग गोठानों में शेड, बाउंड्रीवाल, गार्ड रूम, स्टोर रूम, पेवर, बिजली सप्लाई तथा अन्य कार्य शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने हीरापुर के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में छत की मरम्मत, वाटर प्रूफिंग तथा शेड निर्माण का काम शुरू करवाया है।
तीन बार के मंत्री रहे राजेश मूणत को पूर्व में भी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्डों की तस्वीर बदलनेवाले विधायक के रूप में जाना जाता रहा है। अपने चौथे कार्यकाल में भी उन्होंने रायपुर पश्चिम में विकास का सिलसिला कायम रखा है। वरिष्ठ भाजपा नेता मूणत ने लोकार्पण समारोहों में दोहराया कि सीएम विष्मुदेव साय की सरकार वार्डों के विकास के लिए अलग-अलग मदों से भरपूर फंड दे रही है। उन्होंने बताया कि सारे विकास कार्य वार्ड के आम लोगों की राय के आधार पर उनकी जरूरतों के अनुरूप करवाए जा रहे् हैं। इसके लिए बाकायदा लोगों से रायशुमारी हो रही है। अगर किसी के पास जनसुविधा से जुड़े कार्यों के लिए कोई सुझाव हैं, तो वे सीधे मुझसे मिल सकते हैं।