आज की खबर

पीएससी ने डीएसपी के 21 और एक्साइज इंस्पेक्टर के 90 समेत 246 पद निकाले… प्री फरवरी और मेंस 26-29 जून

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2024-25 के कैलेंडर पर बिलकुल ठीक समय पर चलते हुए 26 नवंबर को 246 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। जारी विज्ञापन में सर्वाधिक 90 पद एक्साइज सब इंस्पेक्टर के हैं। इसके अलावा लेखा सेवा में भी 32 पद निकाले गए हैं। डीएसपी का कैडर 21 पदों का होगा, जबकि डिप्टी कलेक्टर के 7 पद निकाले गए हैं। हालांकि सूत्रों के अनुसार अभी कुछ विभागों से पदों की सूचनाएं आ रही हैं, इसलिए पदों की संख्या बढ़ सकती है। तय कैलेंडर के मुताबिक पीएससी प्रीलिम्स परीक्षाएं फरवरी में होंगी।मुख्य परीक्षा 26 से 29 जून के बीच ली जाएगी, यानी प्रीलिम्स में दो महीने और इसे निकालने की दशा में पीएससी मेंस परीक्षा की तैयारी के लिए ठीक 7 महीने का वक्त उम्मीदवारों के पास है।

विज्ञापन जारी होने के बाद अब फार्म भरने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। फार्म भरने की आखिरी तारीख दिसंबर होगी। आवेदन सिर्फ आनलाइन सबमिट होंगे और इसे 30 दिसंबर को रात 12 बजे तक अपलोड किया जा सकेगा। बता दें कि पीएससी 2021-22 में चयन के मामले की जांच सीबीआई कर रही है तथा पूर्व पीएससी चेयरमैन समेत दो लोगों को सीबीआई ने जेल भेज दिया है। तत्कालीन अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच चल रही है। पीएससी परीक्षाओं का मामला संवेदनशील है और यह पिछले विधानसभा चुनाव में तत्कालीन सरकार के खिलाफ यह बड़ा मुद्दा बन गया था। इसलिए पीएससी इस बार फूंक-फूंककर कदम रख रही है। परीक्षा से लेकर चयन तक, सारी प्रक्रिया को गोपनीय लेकिन पारदर्शी बनाने के लिए सुधारों पर भी मंथन चल रहा है। सीएम विष्णुदेव साय के पीएससी चेयरमैन को निर्देश हैं कि परीक्षा में पूरी गोपनीयता से काम लिया जाए और परिणाम पारदर्शी होना चाहिए। चूंकि पीएससी परीक्षा में एक लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होते हैं और उनके परिवार को मिलाकर बड़ी आबादी पीएससी परीक्षा और रिजल्ट के प्रति उत्सुक रहती है, इसलिए भी प्रीलिम्स से इंटरव्यू तक, नतीजों का फूलप्रूफ सिस्टम बनाया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button