आज की खबर

नया रायपुर में रेत-गिट्टी गाड़ियों को रातभर दौड़ाया पुलिस-माइनिंग टीमों ने… दर्जनभर बड़ी हाईवा जब्त, सप्लायरों में मची खलबली

नया रायपुर में पुलिस और माइनिंग विभाग की टीमें शनिवार रात से रविवार को सुबह तक बुरी तरह सक्रिय रहीं और रेत-गिट्टी लेकर नया रायपुर की सड़कों से गुजर रही रेत तथा गिट्टी की गाड़ियों को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा गया। नया रायपुर की सभी प्रमुख सड़कों पर माइनिंग और पुलिस की टीमों ने डेरा तो डाला ही था, कुछ टीमों ने सड़कों पर पीछा करके इन गाड़ियों को घेरा। सूत्रों के मुताबिक  कई गाड़ियों का चार-पांच किमी तक पीछा किया गया, तब वह पकड़ में आईं। रातभर चली इस कार्रवाई में दर्जनभर बड़ी हाईवा को जब्त कर माइनिंग विभाग को सौंपा गया है। इसे नया रायपुर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

राजधानी रायपुर में रेत आमतौर से आरंग के आगे महानदी के अलग-अलग घाटों से सप्लाई होती है। कुछ सप्लायर महासमुंद से भी रेत भेजते हैं। गिट्टी मंदिरहसौद और आसपास के बड़े इलाके से रायपुर में आती है, क्योंकि वहां काफी क्रशर लगे हुए हैं। आमतौर से रेत-गिट्टी से भरी गाड़ियां रात में नया रायपुर की सड़कों से गुजरती हैं, क्योंकि वहां से शहर के बड़े हिस्से में आना आसान है। सड़कों पर बिल्डिंग मटेरियल की इन गाड़ियों के चलने पर रोक नहीं है, लेकिन कई बार रैश ड्राइविंग और आमतौर से ओवरलोड चलने की शिकायतें मिलती हैं। ओवरलोड से नया रायपुर की सड़कों को नुकसान हो सकता है, इस वजह से पुलिस और माइनिंग की टीमों ने पूरे प्लान की तहत कल रातभर औचक जांच का फैसला किया। पकड़ी गई गाड़ियों के पिट पास और ओवरलोड की जांच की गई। जितनी गाड़ियों में रायल्टी पर्ची नहीं मिली या डुप्लीकेट मिली, और जिन हाईवा में भारी ओवरलोड निकला, पुलिस ने उन्हें जब्त कर माइनिंग विभाग को सौंप दिया है। बता दें कि बिना रायल्टी तथा ओवरलोड में भारी चालान किया जाता है, जिससे सप्लायरों में खलबली मची हुई है। हालांकि जानकारों का यह भी कहना है कि जांच लगातार चली और गाड़ियों को रोका गया, तो इससे रायपुर में बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई प्रभावित होगी, जिससे कालाबाजारी करनेवाले कुछ सप्लायर रेट भी बढ़वा सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button