आज की खबर
चोरी या गुम हुए साढ़े 4 सौ मोबाइल दूर-दूर से ढूंढ लाई पुलिस, जब लोगों को लौटाए तो चेहरों पर आश्चर्यमिश्रित खुशी
ज्यादातर चोरी गए मोबाइल ओड़िशा से हुए बरामद, चार और राज्यों से भी
रायपुर पुलिस ने बुधवार को ऐसा काम किया, जैसे लोगों को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कोई तोहफा दिया जा रहा हो। जिन लोगों को मोबाइल इसी साल चोरी या गुम हुए थे, उनमें से 450 मोबाइल सेट पुलिस छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी ढूंढकर ले आई। ये मोबाइल जिनके थे, जब एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने उन्हें बुलाकर हैंडसेट लौटाए, तो लोगों के चेहरे पर आश्चर्यमिश्रित खुशी थी, क्योंकि ज्यादातर को मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद ही नहीं थी। क्राइम ब्रांच के अफसरों ने बताया कि मोबाइल ढूंढकर लोगों को लौटाने के अभियान की मानीटरिंग एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने की। उन्हीं के निर्देश पर इस साल पुलिस 1051 लोगों को उनके चोरी गए मोबाइल लौटा चुकी है।
एएसपी क्राइम संदीप मित्तल तथा डीएसपी क्राइम संजय सिंह ने बताया कि चोरी गए मोबाइल छत्तीसगढ़ के अलावा काफी संख्या में ओड़िशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड तथा बिहार से भी बरामद किए गए हैं। बुधवार को जो 450 मोबाइल फोन ढूंढकर बांटे गए, उनकी कीमत 1 करोड़ रुपए से अधिक है। इसमें कई कीमती हैंडसेट भी हैं। अफसरों ने बताया कि कई मोबाइल तो ऐसे भी बरामद हुए, जो आईएमईआई नंबर के आधार पर ट्रैस कर लिए गए। फिर चलाने वालों को काल करके उनसे मोबाइल लौटाने कहा गया तो हैडसेट ही बंद कर दिया। ऐसे मामले ज्यादातर दूसरे राज्यों में हुए। तब क्राइम ब्रांच ने वहां की पुलिस से समन्वय कर इन मोबाइल फोन्स को जब्त करवाया और वहां से कुरियर के जरिए मंगवाया। हैंडसेट उन्हीं के वापस हुए, जिन्होंने पुलिस में आवेदन दिया था। कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्हें पता चला कि चोरी या गुम हुआ मोबाइल चला रहे हैं, तो खुद कूरियर से भेज दिया। इस तरह, जनवरी से अब तक रायपुर क्राइम ब्रांच 2 करोड़ 25 लाख रुपए के 1051 चोरी या गुम सेट लोगों को लौटा चुकी है।
फोन गुम हुआ तो www.ceir.gov.in में सूचना दें
रायपुर पुलिस समस्त जनता से अपील करती है, कि मोबाइल फोन गुम हो जाए या चोरी का अंदेशा हो, तो तुरंत www.ceir.gov.in पोर्टल में इसकी जानकारी भेजें। साथ ही नजदीकी थाना/सायबर सेल को भी आवेदन दें, ताकि ऐसे हैंडसेट का किसी अपराध में उपयोग ना हो सके। अपने मोबाईल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें, ताकि यह चोरी भी हो जाए तो कोई दूसरा उपयोग न कर सके।