आज की खबर

मौदहापारा के मुख्तार अशरफी बने शहर सीरतुन्नबी कमेटी के कार्यवाहक सदर

राजधानी रायपुर में मुस्लिम समाज के नजरिए से प्रतिष्ठित मानी जाने वाली शहर सीरतुन्नबी कमेटी के नए कार्यवाहक सदर (अध्यक्ष) मौदहापारा के मोहम्मद मुख्तार अशरफी होंगे। शहर सीरत कमेटी के फाउंडर मेंबरों ने सर्वसम्मति से मुख्तार अशरफी को कार्यवाहक सदर मनोनीत किया है। मोहम्मद शोबी को कमेटी का जनरल सेक्रटरी नियुक्त किया गया है। मुख्तार अशरफी को अभी कार्यवाहक सदर बनाया गया है। फाउंडर मेंबरों का कहना है कि पूर्णकालिक सदर की नियुक्ति चुनाव के जरिए की जाएगी। इसके लिए सीरतुन्नबी कमेटी के चुनाव दिसंबर में करवाए जा सकते हैं।

मौदहापारा निवासी मुख्तार अशरफी राजधानी के मुस्लिम समाज में जाना-पहचाना नाम है। वे वर्षों से समाज से जुड़ी जिम्मेदारियों को लेकर सक्रिय भागीदारी निभाते आ रहे हैं। वे सीरत कमेटी में ही पूर्व में जनरल सेक्रेटरी और नायब सदर जैसे महत्वपू्र्ण ओहदे संभाल चुके हैं। इसीलिए फाउंडर मेंबर्स ने कार्यवाहक सदर के रूप में उनका चयन किया है। मुख्तार अशरफी के कार्यवाहक सदर चुने जाने का मौदहापारा समेत शहरभर के मुस्लिम समाज से जुड़े युवाओं ने स्वागत किया है। इसी तरह, सीरतुन्नबी कमेटी में जनरल सेक्रेटरी बनाए गए मो. शोबी भी समाज में सक्रिय माने जाते हैं। मुख्तार अशरफी ने कार्यवाहक सदर चुने जाने के बाद कहा कि वे इस जिम्मेदारी का निर्वहन सबको साथ लेकर करेंगे तथा सबका विश्वास जीतने का प्रयास करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button