आज की खबर

शहादत और वीरता को नमन, समर्पण का सम्मान…इंटेलिजेंस चीफ अमित कुमार समेत 46 पुलिस अफसर-कर्मियों को मैडल

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने उन वीर शहीदों को नमन किया, जो अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो गए। सीएम विष्णुदेव साय ने राजधानी में ध्वजारोहण के बाद हुए समारोह में इन शहीदों की वीरता के लिए उनकी विधवा अथवा परिजन को मैडल से अलंकृत किया। यही नहीं, सरकार ने समर्पण तथा सराहनीय सेवाओं का मान रखते हुए छत्तीसगढ़ के इंटेलिजेंस चीफ आईपीएस अमित कुमार समेत कई पुलिस अफसरों तथा कर्मचारियों को मैडल दिए। पुलिस वीरता पदक से 26, राष्ट्रपति पुलिस पदक से 2, सराहनीय सेवा के लिए 11, सुधार सेवा पदक से 2 और पुलिस महानिदेशक पदकों से 5 अफसर-कर्मचारी अलंकृत किए गए।

26 को राष्ट्रपति का पुलिस वीरता पदक

सीएम साय ने जिन अफसर-कर्मचारियों को पुलिस वीरता पदक से अलंकृत किया, उनमें शहीद रमेश सुनीता बुझे, शहीद रमेश कोरसा, शहीद सुभाष नायक, शहीद रामदास कोर्राम, शहीद जगतराम कंवर, शहीद सुख सिंह, शहीद रमाशंकर सिंह, शहीद शंकर नाग, शहीद किशोर एण्ड्रिक, शहीद सनकूराम सोढ़ी, शहीद बोसाराम करटामी के साथ हेमंत पटेल-निरीक्षक, मालिक राम-निरीक्षक, सुक्कुराम नाग-उप निरीक्षक, संतोष चंदन-प्रधान आरक्षक, साकेत बंजारे-निरीक्षक, भुवन सिंह बोरा-कंपनी कमाण्डर, संजय पात्र-उप निरीक्षक, धरम सिंह तुलावी-उप निरीक्षक, वीरेन्द्र कंवर-उप निरीक्षक, पतिराम पोड़ियाम-उप निरीक्षक, दिलीप वासनिक-प्लाटून कमाण्डर, धरम सिंह तुलावी-उप निरीक्षक, शिवकुमार रामटेके- प्रधान आरक्षक, छन्नूराम पोयाम-आरक्षक तथा गौतम कोरसा- आरक्षक शामिल हैं।

काकेर डीआईजी ध्रुव भी हुए सम्मानित

सराहनीय तथा अन्य विशिष्ट सेवाओं के लिए आईपीएस अमित कुमार के साथ डीआईजी केएल ध्रुव, दुखूराम आचला तत्कालीन सेनानी, नेहा पाण्डेय- एएसपी, यशेश्वरी येरेवार-डीएसपी, टीकाराम कुरें-सहायक सेनानी, महेश शुक्ला-एपीसी, जेम्स लकड़ा-कंपनी कमाण्डर, ओमप्रकाश साहू-उप निरीक्षक (अ), उदय सिंह सिदार-प्रधान आरक्षक, महेन्द्र पाठक-उप निरीक्षक, मनोज कुमार साहू-एएसआई, देवीशरण सिंह-प्रधान आरक्षक को मैडल से अलंकृत किया गया है। इसी तरह, सराहनीय सुधार सेवा पदक से जेल प्रहरी गिरधर सेन और लक्ष्मीराम यादव को सम्मानित किया गया । राज्यपाल पुरस्कार से शिल्पा साहू-डीएसपी, मुख्यमंत्री पुरस्कार से दिलहरण सिंह ठाकुर-एएसआई, रानी सुबरन कुंवर पुरस्कार से भारती मरकाम-निरीक्षक, वीरनारायण सिंह पुरस्कार से बेमेतरा अजाक थाना तथा डीजीपी पुरस्कार से अंजू सिंह- प्रधान आरक्षक को सम्मानित किया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button