मोहला-मानपुर में राजेश मूणत ने किया ध्वजारोहण, फोर्स-स्कूलों को पुरस्कार भी

रायपुर के वरिष्ठ विधायक तथा तीन बार के मंत्री रह चुके राजेश मूणत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोहला-मानपुर में ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ही। ध्वजारोहण के पश्चात उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। राजेश मूणत ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर छोड़े तथा सीएम विष्णुदेव साय के संदेश का वाचन भी किया। उन्होंने शहीद जवानों के परिजन को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। पूर्व मंत्री मूणत ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले की फोर्स तथा स्कूलों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार भी प्रदान किया। मोहला-मानपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि राजेश मूणत ने परेड का निरीक्षण किया और तिरंगे को सलामी दी। उन्होंने परेड के लिए फोर्स तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्कूलों में पुरस्कार वितरण भी किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मोहला-मानपुर कलेक्टर एस जयवर्धन तथा एसपी यशपाल सिंह की उपस्थिति में वरिष्ठ विधायक मूणत ने पुरस्कार वितरण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान के लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मोहला, द्वितीय स्थान के लिए पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास मोहला को एवं तृतीय स्थान के लिए डीएन टी पब्लिक स्कूल मोहला को पुरस्कार दिए गए। सांत्वना पुरस्कार सीबीएसई हायर सेकेंडरी स्कूल मोहला, सरस्वती शिशु मंदिर मोहला व विशेष पुरस्कार जिला महिला पुलिस बल को दिया गया।
आईटीबीपी और जिला पुलिस को भी पुरस्कार
समारोह में परेड का नेतृत्व आरआई भूपेंद्र कुमार कश्यप व एसआई सुरेंद्र नेताम ने किया। परेड में आईटीबीपी, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, एनसीसी पुरुष, एनसीसी महिला तथा स्काउट-गाइड शामिल हुए। परेड में 44 वीं बटालियन भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल को पहला, जिला पुलिस बल पुरुष को दूसरा तथा 27 वीं बटालियन भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल को तीसरा स्थान दिया गया। समारोह में डीएफओ दिनेश पटेल और आईटीबीपी कमांडेंट मुकेश कुमार दशमाना के अलावा जिले के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, एवं सभी विभागों के सरकारी-अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।