स्वतंत्रता दिवस समारोह कल पुलिस परेड ग्राउंड में, पेंशनबाड़ा मार्ग दोपहर तक बंद
समारोह की फाइनल रिहर्सल, डीजीपी अशोक जुनेजा ने ली मार्च पास्ट की सलामी
राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउंड में गुरुवार को सुबह 9 बजे से ध्वजारोहण समारोह शुरू होगा और लगभग तीन घंटे चलेगा। सीएम विष्णुदेव साय ध्वजारोहण करेंगे तथा यहां से प्रदेश के आम लोगों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पुलिस सेवा से जुड़े 46 अफसर-कर्मचारियों को वीरता, सराहनीय सेवा तथा विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया जाएगा। पुलिस तथा छात्र-छात्राओं ने समारोह में दी जाने वाली प्रस्तुतियों की फाइनल रिहर्सल बुधवार को कर ली। रिहर्सल में डीजीपी अशोक जुनेजा ने मार्च पास्ट की सलामी ली। इधर, समारोह को देखते हुए पुलिस ने सुबह से दोपहर लगभग 1 बजे तक महिला थाना चौक से टैगोरनगर तथा पुलिस लाइंस के गेट से बैरनबाजार जाने वाले मार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है। केवल समारोह में शामिल होने वाले ही इस मार्ग से गुजरेंगे, जिनके वाहन सेंटपाल्स स्कूल में पार्क करवा दिए जाएंगे।
बंद मार्ग तथा समारोह की पार्किंग को ऐसे समझें
रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को इस आशय की सूचना जारी की। डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि पेंशनबाड़ा चौक, पीडब्लूडी चौक और महिला थाना चौक से पुलिस लाइन की ओर केवल उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा, जो स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे। बाकी लोगों के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था कर ली गई है। समारोह के लिए जिन्हें पास जारी नहीं हुआ है, उनकी गाड़ियां सेंटपाल्स स्कूल में पार्क होंगी और वहां से वे पैदल आरआई दफ्तर के गेट से पुलिस ग्राउंड में दाखिल होंगे। समारोह में आमंत्रितों के लिए लाल पास जारी किया गया है। ऐसे वाहन पीडब्लूडी चौक यानी बैरनबाजार की ओर से पुलिस लाइन आएंगे और गेट से लेफ्ट टर्न लेकर वीआईपी पार्किंग में भेजे जाएंगे। समारोह में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की बसें नेहरुनगर चौक तक आएंगी, फिर सबको उतारकर बूढ़ातालाब के किनारे वाली सड़कों पर पार्क होंगी। इसके अलावा, पुलिस परेड ग्राउंड के चारों ओर किसी भी तरह की वाहन पार्किंग को गुरुवार को सुबह से दोपहर 2 बजे तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।