आज की खबर

अंबिकापुर के महामाया एयरपोर्ट का पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन… दो एटीआर प्लेन के लायक पूरे इंतजाम… सरगुजा जुड़ा हवाई सेवा से

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार, 20 अक्टूबर को शाम 4 बजे अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करने जा रहे हैं। वे वाराणसी से इस एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। मां महामाया एयरपोर्ट के शुरू होने के साथ पूरा सरगुजा संभाग हवाई सेवा से जुड़ जाएगा। यह एयरपोर्ट अंबिकापुर से 13 किमी दूर दरिमा में डेवलप है। महामाया एयरपोर्ट को 2 एटीआर प्लेन और तकरीबन 72 यात्रियों की सुविधा के लायक बनाने पर काफी अरसे से काम चल रहा है, जो अब जाकर पूरा हो गया। यहां 1800 मीटर की हवाई पट्टी बनाई गई है, जो एटीआआर के साथ-साथ इससे कुछ बड़े बोइंग विमानों के उतारने लायक भी है। पीएम मोदी जब इस एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, तब इस समारोह में छत्तीसगढ़ से राज्यपाल रामेन डेका और सीएम विष्णुदेव साय भी जुड़ेंगे। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने उम्मीद जताई है कि इस एयरपोर्ट से सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के लाखों लोगों को हवाई सेवा का लाभ मिलने लगेगा। अधिकारिक जानकारी के मुताबिक सीएम साय समेत सभी वीआईपी की मौजूदगी में महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर का लोकार्पण कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएगा। राज्यपाल तथा सीएम पहले एयरपोर्ट का भ्रमण एवं अवलोकन करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे वाराणसी से लाइव प्रसारण की शुरुआत होगी। 4.05 बजे पीएम मोदी मां महामाया एयरपोर्ट का लोकार्ण करेंगे और उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे।

रनवे बढ़ाकर डेढ़ किमी का, और भी सुविधाएं

महामाया एयरपोर्ट में पिछले कुछ समय में 80 करोड़ रुपए से जरूरी काम किए गए हैं। पीडब्लूडी महकमे ने यहां निर्माण कार्य अप्रैल 2023 को पूरा कर लिया था। इसके बाद डीजीसीए को लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया। डीजीसीए ने 15 मार्च 2024 को एरोड्रम लाईसेंस जारी कर दिया था। बता दें कि हवाई सेवा शुरू करने के लिए रनवे की लम्बाई 1500 मीटर से बढ़ाकर 1800 मीटर की गई है। नये एपरन को बड़ा बनाया गया है, जो एक साथ 2 एटीआर 72 प्लेन के लायक रहेगा। पूरे इलाके को लगभग 8 किमी बाउण्ड्री से घेरा गया है। टर्मिनल भवन को भी 20 यात्रियों से बढ़ाकर 72 यात्रियों के अनुरूप अपग्रेड किया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button