आज की खबर

भाजपा ने दक्षिण से सुनील सोनी को उतारा… बृजमोहन के करीबी को टिकट… प्रचार की कमान भी सांसद संभालेंगे ?

छत्तीसगढ़ की एकमात्र सीट रायपुर दक्षिण से उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। भाजपा ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को कई उम्मीदवार घोषित किए। इस सूची में दक्षिण से सुनील सोनी का नाम है। रायपुर दक्षिण सीट भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे से खाली हुई थी। इस सीट से बृजमोहन अग्रवाल ने लगातार 8 चुनाव जीते। इसलिए माना जा रहा था कि पार्टी इस सीट से उम्मीदवारी में सांसद बृजमोहन की अनुशंसा को महत्व देगी। छत्तीसगढ़ भाजपा में सुनील सोनी को सांसद बृजमोहन अग्रवाल का करीबी माना जाता है। जानकार दावा कर रहे थे कि सोनी का नाम भी बृजमोहन की ओर से आगे बढ़ाया गया था और यह आश्वस्त किया गया था कि इस सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहेगा। इसलिए कहा जा रहा है कि पार्टी ने बृजमोहन की पसंद को ही तरजीह दी है। वैसे भी, उपचुनाव की घोषणा के तुरंत बाद बृजमोहन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि रायपुर दक्षिण सीट उनकी जिम्मेदारी है और वे अनथिकृत विधायक के रूप में क्षेत्र के लोगों के साथ जीवित रहने तक जुड़े रहेंगे।

सुनील सोनी छात्र राजनीति से भाजपा से जुड़े हुए हैं, रायपुर में पार्षद से लेकर महापौर तक का चुनाव जीत चुके हैं। पिछले चुनाव में रमेश बैस की जगह पार्टी ने सुनील सोनी को रायपुर संसदीय क्षेत्र से उतारा था और सोनी भारी वोटों से जीतने में कामयाब रहे थे। इस बार पार्टी ने रायपुर दक्षिण के विधायक तथा पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को सोनी की जगह रायपुर संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया था। बृजमोहन के सीट छोड़ने के बाद अब रायपुर दक्षिण से सोनी को टिकट दे दिया गया। छत्तीसगढ़ में अभी भाजपा की सरकार है, जाहिर है कि उपचुनाव को जाीतने के लिए पार्टी अपनी पूरी ताकत तो लगाएगी ही, बृजमोहन भी अपने पुराने क्षेत्र में जनाधार को साबित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे। चर्चा तो यह भी है कि रायपुर दक्षिण में बृजमोहन अपना चुनाव जिस कार्यालय से संचालित करते रहे हैं, सोनी का चुनाव संचालन भी उसी कार्यालय से हो सकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button