जंगल सफारी में नौकरी का झांसा देकर कसडोल में युवकों से ठगी, आरोपी अरेस्ट
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का सिलसिला नहीं रुक रहा है। बलौदाबाजार जिले के कसडोल में रायपुर के जंगल सफारी में पक्की नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों से करीब 6 लाख रुपए ठग लिए गए। आरोपी ने ठगी की रकम से एक महंगी सिडान भी खरीद ली। जंगल सफारी में गार्ड की नौकरी के नाम पर ठगी की गई थी। युवकों को काफी दिन तक नौकरी की सूचना नहीं आई, तब उन्होंने आरोपियों से पैसे मांगे। पैसे नहीं मिलने पर युवकों ने रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने तीन आरोपियों लेन्सलोट सागर, बृजलाल और परमेंदर ठाकुर के खिलाफ चारसौबीसी दर्ज कर ली। इसमें मुख्य आरोपी लेन्स लोट सागर को बलौदाबाजार पुलिस ने रायपुर के पिरदा गांव से अरेस्ट कर लिया।
बलौदाबाजार पुलिस ने बताया कि भुनेश्वर साहू और नरोत्तम साहू को आरोपी बृजलाल साहू ने झांसा दिया कि रायपुर के जंगल सफारी में गार्ड की नौकरी दिलवा देंगे। बृजलाल ने एक से 2,40,000 तथा दूसरे से 3,50,000 रुपए लिए। यह रकम लेन्सलोट सागर को दी गई, जिसने दावा किया था कि वह वन विभाग में किसी भी नौकरी लगवा सकता है। नौकरी नहीं लगने तथा पैसे नहीं लौटाने पर आरोपी को अरेस्ट किया गया, तो उसने स्वीकार की और यह भी बताया कि इसी रकम से उसने एक कार भी खरीदी है। पुलिस ने कार जब्त कर ली है तथा लेन्स लोट सागर को भी जेल भेज दिया गया है। बृजलाल और परमेंदर भी जेल भेजे गए हैं।