सीएम साय ने भाजपा की सक्रिय सदस्यता ली, अब 60 लाख मेंबर के टारगेट पर जोर
छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को शुरू किए गए सक्रिय सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सक्रिय सदस्य बनाया है। इसके बाद सीएम साय ने कहा कि राष्ट्रनिर्माण में तत्पर, जनसेवा को समर्पित भारतीय जनता पार्टी के ‘सक्रिय सदस्यता अभियान’ के तहत पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुए सदस्यता अभियान से जुड़कर “विकसित भारत – विकसित छत्तीसगढ़” की परिसंकल्पना को साकार करने में सहभागी बनें।
बता दें कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सक्रिय सदस्य बनाने के लिए भाजपा संगठन तथा सदस्यता अभियान से जुड़े नेता उनके घरों में जा रहे हैं। यही नहीं, संगठन ने 60 लाख मेंबर बनाने के टारगेट को पूरा करने के लिए जोर लगा दिया है। कुछ विधायकों तथा वरिष्ठ नेताओं का टारगेट अभी पूरा नहीं होने की बात आ रही है। हालांकि नेताओं का कहना है कि जिन नेताओं को सदस्यता के लिए जितना भी लक्ष्य दिया गया है, सभी उसे पूरा करेंगे। कई मंत्री-विधायकों तथा संगठन से जुड़े नेताओं ने समय से पहले ही अपना टारगेट पूरा कर लिया है। पार्टी की ओर से आन रिकार्ड यह जानकारी दी जा चुकी है। बहरहाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने बताया कि सीएम साय को सक्रिय सदस्य बनाने के लिए उनके निवास पर मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक पुन्नूलाल मोहिले, महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष जयंती पटेल तथा छगन मुंदड़ा भी उपस्थित थे।