अबूझमाड़ में धमाके में दो जवान शहीद… बारिश से हेलिकाप्टर देर से पहुंचा, इसलिए नहीं बचे… दो और घायल
अबूझमाड़ में नक्सलियों की एक पूरी कंपनी के सफाए के बाद शनिवार को सुबह नक्सलियों ने सर्चिंग से लौट रही टुकड़ी को बारूदी सुरंग से उड़ाने की कोशिश की। इस धमाके में आईटीबीपी के चार जवान घायल हो गए। घायल होने के बावजूद जवानों ने फायरिंग करते हुए खुद को सुरक्षित किया। फोर्स की ओर से घायलों को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलिकाप्टर मांगा गया, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से हेलिकाप्टर ने देर से उड़ान भरी। जब तक चारों घायलों को नारायणपुर जिला अस्पताल लाया जाता, दो जवानों ने दम तोड़ दिया। सीएम विष्णुदेव साय ने आईटीबीपी जवानों की शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नक्सल प्रभावित इलाकों में अभियान चला रही फोर्स के हौसले को सलाम किया है। इस बीच, नक्सलियों ने बीजापुर में भी वारदात को अंजाम देते हुए जिले के कांग्रेस उपाध्यक्ष की हत्या कर दी है।
अबूझमाड़ में फोर्स ने नक्सलियों का लगभग सफाया कर दिया है। फोर्स को इस दौरान यह सूचनाएं भी मिली थीं कि कुछ इलाकों में नक्सलियों ने काफी बारूदी सुरंगे बिछा दी हैं, ताकि फोर्स का मूवमेंट होने पर धमाका कर सकें। फोर्स पूरे जंगल को बारीकी से छान रही है और सुरंगों को नाकाम किया जा रहा है। आईटीबीपी के जवानों की टुकड़ी एरिया डामिनेशन समेत इन्हीं सब कारणों से दो दिन पहले सर्चिंग में गई थी। शनिवार को सुबह टुकड़ी लौट रही थी, तब नक्ललियों ने अबूझमाड़ में कोडलियर गांव के पास जंगल में ब्लास्ट किया। जार जवान इसकी चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए। इस दौरान मौसम खराब हो गया। घने बादल और बारिश की वजह से हेलिकाप्टर को उड़ान भरने में देरी हुई। जब तक इन जवानों को लाया जाता, दो ने दम तोड़ दिया। सीएम साय ने अपने ट्विटर हैंडल में जवानों की शहादत पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि ईश्वर शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजन को संबल प्रदान करे। उन्होंने घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की है।