आज की खबर

चोरों ने देख लिया कि कैमरे खराब हैं… दुकान में 4 दिन में दो बार बिंदास घुसकर लाखों का माल पार… मुश्किल से फंसे

एसएसपी संतोष सिंह की अपील- सभी कैमरों की जांच करें, खराब हों तो बनवाएं

अगर आपके घर या दुकान में कैमरा लगा हो, तो जरूर देख लें कि यह चालू है या नहीं क्योंकि चोर रेकी में देखने लगे हैं कि कौन का कैमरा चालू है और कौन सा बंद। अमलीडीह की एक दुकान-गोदाम में यही हुआ। सामान खरीदने के बहाने पहुंचे युवक ने पहले दिन दुकान में लगे मानीटर में बारीकी से देखकर और रेकी कर यह पता लगा लिया कि गोदाम का कैमरा खराब है। फिर क्या था, वह आराम ताला तोड़कर घुसा और तकरीबन 2 लाख रुपए के तार ले गया। वह और उसका साथी दो-तीन दिन नजर रखे रहे और जान गए कि कैमरा नहीं सुधरा है। आरोपी चौथी रात फिर गोदाम में घुसे और इस बार 3 लाख (कुल मिलाकर 5 लाख रुपए) का तार चुराकर ले गए। रिपोर्ट होने पर पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के हर कैमरे का बारीकी से फूटेज देखा, तब आरोपी का हिंट मिला। इसके बाद राजेंद्रनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर जतिन तलरेजा को पकड़ा और उसके साथ नाबालिग को भी दबोच लिया। दोनों से तकरीबन 5 लाख रुपए के तार जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस ने आरोपी जतिन के बारे में जांच की तो पता चला कि वह तेलीबांधा इलाके में फायरिंग कर लूट के मामले में जेल में था और हाल में छूटा है। इनके तीन साथी और हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
वारदात अमलीडीह रोड वैशाली रेसीडेंसी के सामने दुकान में हुई। उसका गोडाउन भी वहीं है। चोरों ने पहला धावा 7 अगस्त की रात किया। इसकी रिपोर्ट लिखाई गई और पुलिस ने तलाश शुरू की। चार दिन बाद उसी की दुकान में चोर फिर घुसे और काफी माल चुराकर ले गए। इसके बाद एएसपी वेस्ट दौलतराम पोर्ते और एएसपी क्राइम संदीप मित्तल ने डीएसपी क्राइम संजय सिंह और सीएसपी राजेश देवांगन को जांच में लगाया। राजेंद्रनगर टीआई जितेंद्र ताम्रकार तथा इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच परेश पांडे समेत टीम ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज कांफी दिन तक खंगाले। इसके बाद एक फुटेज मिला, जिसमें दोपहिया में दो युवक जाते नजर आए। पुलिस दोपहिया के जरिए जतिन तक पहुंची और उसे पकड़ लिया गया। उसकी निशानदेही पर नाबालिग को भी पकड़ लिया गया। चोरी गया अधिकांश माल तथा दोपहिया जब्त कर ली गई है।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button