पीएम मोदी का सीएम को फोन, तीनों सीटों की स्थिति पूछी, साय बोले- बड़ी जीत

लोकसभा चुनाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम कितनी गंभीरता से लेती है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की तीनों सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर की स्थिति को लेकर शुक्रवार रात सीएम विष्णुदेव साय को फोन किया और संभावनाएं पूछीं। सीएम हाउस के सूत्रों ने बताया कि सीएम साय ने पीएम मोदी को बताया कि तीनों ही सीटों में मतदान भाजपा के पक्ष में हुआ है और स्थिति काफी उत्साहवर्धक है। सीएम साय ने पीएम मोदी को आश्वस्त किया है कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की तीनों ही सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत होगी। वहां बंपर मतदान हुआ है, जिससे नतीजे साफ हैं कि भाजपा को बड़ी लीड मिलेगी। यही नहीं, भाजपा छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटें जीतने जा रही है।
गौरतलब है, दूसरे चरण की तीन सीटों में से कांकेर और महासमुंद में पीएम मोदी ने खुद सभाएं की हैं। कांकेर के अलावा महासमुंद सीट पर धमतरी में उन्होंने दो दिन पहले ही आमसभा को संबोधित किया था। इसके अलावा वे जांजगीर और सरगुजा में भी एक-एक सभा को संबोधित कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की अगले एक हफ्ते के भीतर बची हुई सात सीटों में से रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ या कोरबा में सभा हो सकती है, क्योंकि अंतिम चरण की दो और सीटों जांजगीर और सरगुजा में पीएम मोदी पहले ही सभाएं ले चुके हैं।