चलती शालीमार से टकराया ड्रिलिंग मशीन का खंभे जैसा हेड, बोगियों में 3 घायल
रायपुर आ रही शालीमार एक्सप्रेस पर उरकुरा स्टेशन से ठीक पहले ड्रिलिंग मशीन का खंभे जैसा हेड टकराया और तीन-चार बोगियों को रगड़ता हुआ निकल गया। इस हादसे में ट्रेन की बर्थ पर लेटे तीन लोग घायल हुए हैं। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। रेलवे अफसरों ने बताया कि जिस वक्त शालीमार एक्सप्रेस मिडिल लाइन से गुजर रही थी, उसी समय रेलवे और बिजली विभाग मिलकर लाइन के नीचे ड्रिलिंग कर रहे थे। इसके ड्रिलिंग करनेवाले हेड को निकाला जा रहा था, तभी शालीमार एक्सप्रेस वहां पहुंच गई। खंभे जैसा ड्रिलिंग हेड बाहर निकाले जाते समय ट्रेन की बी-6 और एस-4 बोगियों से टकराया, जिससे इन बोगियों में तीन लोगों को चोटे आईं। यही नहीं, हेड से आधा दर्जन बोगियों में रगड़ आई तथा एसी कोच की लगभग 10 खिड़कियों के कांच टूट गए। अफसरों ने बताया कि घायल लोगों को मामूली चोटें हैं। ट्रेन को रायपुर में रोककर घायलों को अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है। इसके बाद करीब पौने 12 बजे शालीमार एक्सप्रेस को रायपुर से रवाना कर दिया गया।