आज की खबर

न्यूज रील…परिवार के 5 लोगों का मर्डरः ओड़िशा में दोना-पत्तल में लंचः बच्ची ने पुकारा तो रुके सीएम साय

सारंगढ़ के थरगांव में एक किसान परिवार के 5 सदस्यों की टंगिया मारकर नृशंसता से हत्या कर दी गई। उनके शव अलग-अलग कमरों में पाए गए। नजदीक में ही 28 साल के युवक की फंदे पर लटकी लाश भी मिली, जिसका नाम मनोज साहू उर्फ पप्पू बताया गया है। पुलिस को शक है कि पप्पू ने ही बुजुर्ग पति-पत्नी, उनकी दो बेटियों और 3 साल के नाती की हत्या की, फिर फांसी पर झूल गया। बताते हैं कि परिवार की एक युवती को एकतरफा प्रेम में पप्पू ने कुछ साल पहले कैंची मारकर घायल भी कर दिया था। युवती की शादी हो चुकी थी और कुछ दिन पहले ही भाई की शादी के लिए मायके थरगांव आई हुई थी। इस वारदात से गांव में सनसनी फैली हुई है। ग्रामीणों में चर्चा है कि वारदात पप्पू ने की होगी, फिर अपने घर आकर खुदकुशी कर ली।

कवर्धा की बच्ची को देखकर रुके सीएम साय…की बातचीत

ओड़िशा से सीएम विष्णुदेव साय तीन जनसभाएं लेकर शनिवार शाम रायपुर के हेलिपैड पर पहुंचे। वहां नन्हीं सी एक बच्ची को देखकर वे रुक गए और बातचीत करने लगे। कवर्धा से आई इस बच्ची ने अपना नाम इनाया बताया और सीएम साय से कहा कि वह हेलिकाप्टर में घूमना चाहती है। शाम हो गई थी, हेलिकाप्टर उड़ नहीं सकता था, इसलिए सीएम साय ने बच्ची से कहा कि अभी नहीं घुमा सकते, अगली बार जरूर चलेंगे। गौरतलब है, सीएम साय का बच्चों से ऐसा अनुराग है कि अक्सर परिवार के बच्चों के साथ तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं।

डीआरजी जवानों से मुठभेड़, सुकमा में माओवादी ढेर

सुकमा जिले के टेटराई-तोलनाई डंदस में शनिवार को तड़के हुई मुठभेड़ में फोर्स ने एक माओवादी को मार गिराया गया है। डीआरजी के जवान शुक्रवार से जंगल में सर्चिंग कर रहे हैं और शनिवार को तड़के ही माओवादियों से सामना हो गया। माओवादियों ने गोली चलाई तो जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस फायरिंग में एक माओवादी ढेर हो गया। उसके शव के पास ही उसकी बंदूक भी मिली। शव लेकर डीआरजी जवान सुकमा लौट रहे हैं। (विस्तृत खबर वेबसाइट पर)

ग्रामीण के घर केंद्रीय मंत्री यादव-बृजमोहन, जमीन पर लंच

ओड़िशा  में भाजपा नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से लेकर मंत्री ओपी चौधरी और पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी पिछले कुछ दिन से वहीं डेरा डाले हुए हैं। नेता जिस जगह जनसभा ले रहे हैं, वहीं किसी न किसी भाजपा नेता के यहां भोजन भी कर रहे हैं। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शनिवार को कांटाबांजी के हल्दी में सभा लेने के बाद एक ग्रामीण सुभाष पोढ़ के घर पहुंच गए। सुभाष के परिवार ने बृजमोहन के साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को भी दोने-पत्तल में लंच परोसा। सबने ओड़िशा के व्यंजनों कांदुल दाल, भाजी साग, बड़ी साग, काखर बड़ी, मिक्स सब्जी के साथ दाल-भात और रोटी का मजा लिया।

राजधानी में 21 एकड़ से अवैध प्लाटिंग साफ, बोर भी बंद

रायपुर कलेक्टर डा. गौरव कुमार और कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के नेतृत्व में राजधानी और आउटर में शनिवार को चौथे दिन भी बुलडोजर निकले तथा अलग-अलग जगह को मिलाकर तकरीबन 21 एकड़ में चल रही अवैध प्लाटिंग को बंद करवा दिया। गोंदवारा में 3 एकड़, रायपुरा में तीन अलग-अलग जगह लगभग साढ़े 13 एकड़ और न्यू संतोषीनगर-बोरिया में करीब  5 एकड़ निजी भूमि पर अवैध प्लाटिंग के बाद बनवाई गई सड़कें और डीपीसी उखाड़ दी गई। कुछ जगह खंभे भी लगवा लिए गए थे, जिन्हें गिराया गया और दो-तीन बोर भी बंद करवा दिए गए। अफसरों ने बताया कि नियमविरुद्ध कार्यों पर इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

माओवादियों का बस्तर बंद का आह्वान, तारीख तय नहीं

बीजापुर के पीड़िया में हुई मुठभेड़ में 12 माओवादियों के मारे जाने के बाद से बस्तर में माहौल गरमाया हुआ है। ग्रामीण ही नहीं, कांग्रेस और सीपीआई नेता भी आरोप लगा रहे थे कि मुठभेड़ में ग्रामीणों के मारे जाने की भी आशंका है। अब इसी आरोप के साथ माओवादी सामने आ गए हैं और मुठभेड़ के विरोध में दक्षिण बस्तर, पश्चिम बस्तर और दरभा डिवीजन यानी लगभग पूरे बस्तर में बंद का आह्वान कर दिया है, हालांकि तारीख घोषित नहीं की है। बंद की आशंका को देखते हुए फोर्स भी पुख्ता इंतजाम कर रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button