Officers Transfer: 35 अफसर-कर्मियों का हुआ तबादला… जानिए किस विभाग में
आदिम जाति कल्याण विभाग ने बुधवार को 35 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले कर दिए हैं। बस्तर में पदस्थ मंडल संयोजक स्तर के सात कर्मचारियों को जनपद में प्रभारी सीई बनाया गया है। इसी तरह अपर संचालक, उपायुक्त, सहायक संचालक तथा सहायक आयुक्त स्तर के 25 अफसरों को स्थानांतरित कर दिया गया है। अलग-अलग जिलों में विभाग के उपायुक्त का पद संभाल रहे कई अफसरों को नया रायपुर स्थिति डायरेक्टोरेट में बुला लिया गया है और उनकी जगह यहां से दूसरे अफसर भेजे गए हैं। फेरबदल में तीन सहायक संचालक भी प्रभावित हुए हैं। सभी को तत्काल प्रभाव से नई पदस्थापना पर ज्वाइन करने के लिए कहा गया है। तबादले से प्रभावित हुए अधिकांश अफसर बस्तर तथा सरगुजा एवं प्रदेश के दूसरे आदिवासी बहुल जिलों में पदस्थ हैं। सूत्रों के मुताबिक आदिमजाति विभाग के कामकाज को आदिवासी हितों के अनुकूल बनाने के उद्देश्य से ये स्थानांतरण किए गए हैं।