आज की खबर

बिजली कंपनी में 375 इंजीनियरों को सीएम साय ने बांटी नौकरी… 40 महिलाओं के 4 समूहों को 24 लाख रु. की मदद भी

राजधानी रायपुर में आज साय सरकार ने त्योहार से पहले कुछ खुशियां बांटी हैं। बिजली कंपनी में सीएम विष्णुदेव साय ने 375 जूनियर इंजीनियरों को अपाइंटमेंट लेटर दिए और इस तरह जूनियर इंजीनियरों की पक्की सरकारी नौकरी शुरू हो गई। इससे कुछ घंटे पहले, जशपुर में सीएम साय ने 40 महिलाओं के चार स्वसहायता समूहों को मदद के तौर पर 6-6 लाख रुपए के हिसाब से 24 लाख रुपए के चेक भी बांटे। आपको पहले ही बता चुके हैं कि बगीचा में ही सीएम साय ने 21 युवतियों-महिलाओं को बिजली सखी बनाकर मीटर रीडिंग का काम शुरू करवाया है।

बिजली कंपनी में सीएम साय ने जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र कंपनी के डंगनिया मुख्यालय में हुए एक गरिमामयी समारोह में बांटे। इसी के साथ पावर ट्रांसमिशन कंपनी में 129 जूनियर इंजीनियर, पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में 229 जूनियर इंजीनियर तथा पावर जेनरेशन कंपनी में 17 जूनियर इंजीनियरों की नौकरी शुरू हो गई। इस मौके पर सीएम साय ने छत्तीसगढ़ पावर कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए कैशलेस हेल्थ स्कीम भी लॉन्च की। इस समारोह की अध्यक्षता सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में सीएम के सचिव आईएएस पी. दयानंद तथा बिजली कंपनी के चेयरमैन आईएएस डा. रोहित यादव के साथ-साथ शहर और आसपास के विधायक भी उपस्थित थे। सीएम साय ने समाहो में पीएम सूर्यघर मुक्त बिजली योजना की प्रचार सामग्री का विमोचन किया और रूफ टॉप सोलर एक्सप्लोरर ऐप भी लॉन्च किया। उन्होंने हितग्राहियों के घर पर लगने वाली नाम पट्टिकाओं का वितरण भी किया तथा प्रदेश में बिजली सुविधाओं के विकास पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

महिलाओं को रोजगार से जोड़ने में लगाई ताकत

बुधवार को ही सुबह सीएम साय ने बगिया के सीएम कैम्प कार्यालय 4 स्व सहायता समूह की 40 महिलाओं को 6–6 लाख रुपए के मान से रोजगार के लिए 24 लाख का की मदद दी है। महिलाओं को सब्जी की खेती, लघु व्यापार, आचार-पापड़, रेशम विभाग का कोसा कार्य और अन्य रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह मदद की जा रही है। फरसाबहार ब्लाक के गांव में सीएम ने बैंक की शाखा भी खुलवाई है, ताकि महिलाओं को रोजगार के लिए मदद मिलती रहे।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button