आज की खबर

एक्टर सैफ अली के हमलावर के लिए मुंबई से रायपुर पहुंची टीम… बांद्रा थाने के अफसर टीम फ्लाइट से आकर दुर्ग रवाना… संदेही के बारे में कुछ नए तथ्य भी

बालीवुड एक्टर सैफ अली खान के हमलावर से पूछताछ तथा उसे ले जाने के लिए मुंबई पुलिस के दो अफसर शनिवार को शाम फ्लाइट से रायपुर पहुंच गए हैं। यहां आई दोनों अफसरों के नाम प्रदीप फुंडे और योगेश नरले बताए गए हैं और छत्तीसगढ़ पुलिस उनकी मदद कर रही है। दोनों अफसर जोन-9 के अंतर्गत बांद्रा पुलिस स्टेशन से आए हैं, जहां सैफ अली खान पर हमले का केस रजिस्टर है। एक्टर का निवास इसी थाने के अंतर्गत है, जहां वारदात हुई थी। सैफ अली पर हमले का मुख्य संदेही आकाश कनौजिया अभी आरपीएफ की कस्टडी में ही दुर्ग में है। टीम दुर्ग के लिए रवाना हो गई है। सूत्रों के मुताबिक आला अफसरों के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस इस टीम की मदद कर रही है। बताते हैं कि दोनों दुर्ग जाकर संदेही आकाश से जरूरी पूछताछ करेंगे। इसके बाद उसे मुंबई ले जाने का इंतजाम किया जाएगा। यही टीम छत्तीसगढ़ पुलिस और आरपीएफ को बताएगी कि आकाश इस मामले में किस तरह दोषी है। अगर टीम उसे मुंबई ले जाएगी, तो यहां की अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लेनी पड़ सकती है। इधर, पकड़े गए हमलावर आकाश कनौजिया के बारे में नई जानकारी यह आई है कि वह ट्रेन से अपनी नानी के घर चांपा जा रहा था। डोंगरगढ़ में भी आरपीएफ ने जनरल बोगी घेरी थी, लेकिन वह बच निकला था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button