पीएम मोदी की एक और गारंटी पूरी की सीएम साय ने… भूमिहीन मजदूरों को सालाना 10-10 हजार रुपए देने का ऐलान… साढ़े 5 लाख लोगों को लाभ

पीएम नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ को दी गई गारंटियों में महतारी वंदन योजना, पीएम आवास और 31 सौ रुपए क्विंटल पर धान खरीदी के बाद शनिवार को सीएम विष्णुदेव साय ने एक औ्रर गारंटी पूरी कर दी है। उन्होंने सक्ती में आयोजित एक समारोह में प्रदेश के गांवों में रहनेवाले भूमिहीन श्रमिकों को 10-10 हजार रुपए सालाना देने की घोषणा कर दी है। यह राशि अगले वित्तीय वर्ष में देने की तैयारी है। सीएम साय ने कहा कि यह रकम प्रदेश के 5 लाख 62 हजार भूमिहीन श्रमिकों को हर साल दी जाएगी। सीएम साय ने सक्ती के दमऊदरहा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा भी की है।
छत्तीसगढ़ की सरकार शपथ लेने के तुरंत बाद से पीएम मोदी की गारंटियों को पूरा करने में जी-जान से जुटी है। सीएम साय की पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख आवासों की मंजूरी दे दी गई थी। पहले चरण में 8.47 लाख आवास निर्माण को स्वीकृति मिली और इसी का नतीजा है पीएम मोदी की गारंटी के अनुरूप अब हजारों लोग अपने आवास में गृह प्रवेश कर रहे हैं। इसके अलावा अब सरकार ने आवास प्लस के सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है। पीएम मोदी की गारंटी के तौर पर महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने प्रदेश की तकरीबन 70 लाख पात्र महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रुपए बैंक खाते में दिए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने 31 सौ रुपए क्विंटल के भाव से धान खरीदी की है और अब तक सवा करोड़ टन धान इसी भाव में खरीद लिया गया है। बहरहाल, सीएम साय ने समारोह में सक्ती जिले के लिए 170 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया है। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव और सांसद कमलेश जांगड़े ने सम्बोधित किया। इस मौके पर सीएम साय ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 15 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया।