आम चुनाव

कांग्रेस का घोषणापत्र कहलाया न्याय पत्र… इसमें दी गई 25 गारंटियां

दिल्ली में खरगे-सोनिया राहुल, छत्तीसगढ़ में दीपक बैज ने किया जारी

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा-पत्र शुक्रवार को जारी कर दिया है। इसे न्याय पत्र का नाम दिया गया है और इसमें हर वर्ग के लिए 25 गारंटियों का उल्लेख है। दिल्ली में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इसे जारी किया। छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बालोद जिले के गुंडरदेही में इसे जारी किया। उन्होंने बताया कि घोषणापत्र में युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय प्रमुख बिन्दु है। घोषणा पत्र में बुजुर्गो, अनुसूचित जाति, जनजाति अल्पसंख्यको, गरीब और विद्यार्थियों का खास खयाल रखा गया है।

घोषणापत्र का प्रमुख आकर्षण गरीब महिलाओं के लिए महालक्ष्मी योजना

  • हर गरीब महिला को साल में एक लाख रुपए, केंद्रीय नौकरियों में आधी भर्तियां महिलाओं की, आशावर्कर, आंगनबाड़ी तथा मिड डे  मील कार्यकर्ताओ को दोगुनी केंद्रीय सहायता, महिला अधिकारों की रक्षा के लिये हर पंचायत में कानूनी सहायक और देश के सभी जिला मुख्यालयों में कामकाजी महिलाओं के लिये हास्टल।

किसान न्याय योजना में समर्थन मूल्य को दिया जाएगा कानूनी दर्जा

  • एमएसपी को संसद में कानून पारित कर कानूनी दर्जा, ऋण माफ़ करने और इसकी राशि तय करने बनेगा आयोग, फ़सलों के नुक़सान होने पर 30 दिनों में गारंटीड भुगतान, कृषि उत्पादों के लिए आयात-निर्यात नीति और किसानों को दी जाएगी जीएसटी से छूट।

युवाओं को 30 लाख नई नौकरियां और शिक्षित युवा को 1 लाख रुपए

  • युवाओं को केन्द्र सरकार में कैलेंडर के अनुसार 30 लाख नई नौकरियां, शिक्षित युवा को एक साल में 1 लाख रुपए अप्रेंटिसशिप, पेपर लीक को रोकने के लिये  नीति, गिग इकॉनमी में युवाओं के लिये बेहतर वर्किंग कंडीशन, 5000 करोड़ रु का स्टार्टअप कोष
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button