आज की खबर

शराब स्कैम में ईडी का पूर्व मंत्री पर धावा… कांग्रेस विधायक कवासी लखमा, बेटे हरीश, साथी राजू पर सुकमा से रायपुर तक छापे

हरीश कवासी सुकमा जिला पंचायत तथा राजू साहू सुकमा नगरपालिका के अध्यक्ष

केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब स्कैम में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर नामजद एफआईआर के एक साल बाद फंदा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को ईडी की टीमों ने सीआरपीएफ के तकरीबन सौ कमांडो के साथ सुकमा में कवासी लखमा के निवास, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा बेटे हरीश कवासी के निवास और सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष तथा हरीश के करीबी राजू साहू के निवास पर छापे मारे हैं। ईडी ने छापेमारी में रायपुर में धरमपुरा तथा कोंटा में कवासी लखमा के निवास को भी कवर किया है। छापे के दौरान कांग्रेस नेताओं की ओर से किसी तरह के प्रतिरोध की खबर नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीमें सुकमा में छापे के लिए कल रात से जगदलपुर में डेरा डाले हुए थीं और शनिवार को सुबह करीब साढ़े 4 बजे वहां से रवाना हुईं। कड़े सुरक्षा इंतजाम के साथ सुबह साढ़े 6 बजे तीनों नेताओं के सुकमा स्थित निवास पर धावा बोला गया। इसी समय रायपुर में धरमपुरा के मकान पर ईडी की टीम पहुंची, जो विधायक होने के नाते करीब एक दशक पहले कवासी को मिला था। शराब स्कैम में ईडी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ ईओडब्लू ने भी कवासी के खिलाफ नामजद एफआईआर कर रखी है, लेकिन अब तक उन पर किसी भी एजेंसी ने हाथ नहीं डाला था। कवासी ने हाल में सुकमा में पीएम सड़कों पर भ्रष्टाचार का मामला विधानसभा में उठाकर सरकार को घेरा भी था। कवासी पर छापेमारी के बारे में ईडी के प्रवक्ता की तरफ से अधिकृत बयान नहीं आया है। फिलहाल इस मामले में कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी नहीं मिली है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button