आरएसएस चीफ मोहन भागवत ट्रेन से रात में राजधानी पहुंचे… यहां 31 तक रहेंगे, सुबह-शाम शाखा में शामिल होंगे

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डा. मोहन भागवत शुक्रवार की रात ट्रेन से रायपुर पहुंच गए हैं। वे 31 दिसंबर तक राजधानी रायपुर में रहेंगे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि डा. भागवत रायपुर के बाहर छत्तीसगढ़ में कहीं जाएंगे या नहीं। वे रायपुर में सुबह-शाम शाखाओं में शामिल रहेंगे। आरएसएस प्रमुख डा. भागवत प्रदेश की सरकारों में रुचि नहीं लेते, लेकिन उनके आगमन से पूरी सरकार एलर्ट मोड पर है। सूत्रों के मुताबिक सीएम विष्णुदेव साय तथा उनका पूरा मंत्रिमंडल डा. भागवत से सौजन्य भेंट के लिए जा सकता है।
आरएसएस प्रमुख डा. भागवत अक्सर राष्ट्रवाद से जुड़े अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अगले साल आरएसएस के सौ साल पूरे हो रहे हैं। संघ के शताब्दी वर्ष के दौरान देशभर में कार्यक्रम होने वाले हैं। डा. भागवत की छत्तीसगढ़ यात्रा को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल संघ का सर्वोच्च नेतृत्व चाहता है कि शताब्दी वर्ष पर सालभर होने वाले कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के विचारों पर आधारित हों। इसीलिए डा. भागवत इस बारे में छत्तीसगढ़ के संघ नेतृत्व के साथ-साथ कार्यकर्ताओं से भी बातचीत कर आइडिया लेंगे। डा. भागवत के रायपुर में होने की वजह से सरकार के साथ-साथ पूरा प्रशासन अलर्ट है। वे् 31 दिसंबर की शाम को रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।