अहम खबर… अंबेडकर अस्पताल में पहली बार ओपन हार्ट सर्जरी… सीएम साय के निर्देश पर मिली सुविधा… पहली सर्जरी 50 वर्षीय महिला की

छत्तीसगढ़ के लिए अहम खबर यह है कि प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल में पहली ओपन हार्ट सर्जरी शुक्रवार को की गई है और सफल रही है। सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर अंबेडकर अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी की गई है। पहला आपरेशन हार्ट सर्जरी के एचओडी डा. केके साहू और टीम ने किया है, जिसमें वाल्व रिप्लेसमेंट किया गया है। महासमुंद की 50 साल की महिला से सर्जरी की शुरुआत हुई है और ओपन हार्ट सर्जरी के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ है। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने इसके लिए डाक्टरों को बधाई दी और कहा कि जल्दी ही बायपास सर्जरी भी की जाएगी।
डा. केके साहू ने बताया कि महासमुंद की 50 वर्षीय महिला को लगभग तीन साल से सांस फूलने की शिकायत थी। थोड़ा भी काम करने से हृदय की धड़कन बढ़ जाती थी। इसे हार्ट पल्पिटेशन कहा जाता है। अपनी इन्हीं समस्याओं के साथ महिला अम्बेडकर अस्पताल के एडवांस्ड कार्डियक इंस्टीट्यूट के हार्ट सर्जरी विभाग में डॉ. कृष्णकांत साहू के पास पहुंची। डा. साहू ने जांच की तो पता चला कि हार्ट के वाल्व में सिकुड़न है, और एक वाल्व में लीकेज है। हार्ट का वाल्व इतना सिकुड़ गया था कि इनको डॉक्टर ने 3 साल पहले ही ऑपरेशन की सलाह दी थी मगर ओपन हार्ट सर्जरी का नाम सुनकर मरीज तथा उसके परिवार के लोग घबरा गए और उस वक्त उन्होंने ओपन हार्ट सर्जरी करवाने से मना कर दिया। इसके बाद समस्या बढ़ती गई और मरीज पुन: एक बार फिर डॉ. केके साहू के पास पहुंची। इसके बाद तय किया गया कि ओपन हार्ट सर्जरी की जानी चाहिए। इस फैसले के तुरंत बाद कार्डियक एनेस्थेटिस्ट और परफ्यूजनिस्ट वगैरह अरेंज किए गए। 26 दिसंबर को ओपन हार्ट सर्जरी कर मरीज के हृदय में कृत्रिम वाल्व प्रत्यारोपित कर दिया गया। डॉ. साहू ने मरीज की वर्तमान हालत के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मरीज ने आज सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच तथा रात का खाना अपने हाथों से खाया। मरीज की हालत में लगातार सुधार है। मरीज का ऑपरेशन करने वाली टीम में हार्ट सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू, कार्डियक एनेस्थेटिस्ट डॉ. वरुण, परफ्यूजनिस्ट राहुल और डिगेश्वर तथा नर्सिंग स्टाफ में राजेंद्र, नरेंद्र एवं चोवाराम शामिल रहे।