आज की खबर

भाठागांव बस स्टैंड पर अब बड़ा एक्शन… फर्जी लोगों ने एजेंट बनकर खोले दफ्तर, यात्री परेशान… परिवहन-पुलिस-निगम मिलकर इन्हें हटाएंगे

प्रदेश के एकमात्र इंटरस्टेट बस टर्मिनल यानी भाठागांव बस स्टैंड पर परिवहन विभाग, पुलिस और नगर निगम मिलकर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में हैं। परिवहन विभाग और पुलिस की पिछले एक माह से चल रही गोपनीय जांच में बड़ा खुलासा यह हुआ है कि बस स्टैंड परिसर में ऐसे दर्जनों लोगों ने एजेंट के रूप में पिछले तीन-चार से दफ्तर खोल रखे हैं, जो परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड ही नहीं हैं। पैसेंजर्स की लगातार शिकायतों पर यह जांच की गई थी और यह बात सामने आई है कि ऐसे ही लोगों से बस स्टैंड आने वाले यात्री न सिर्फ परेशान हैं, बल्कि अवांछित लोगों का आना-जाना बढ़ने से यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है। ऐसे ही अवांछित लोगों को पूरी तरह से बस स्टैंड से साफ किया जाने वाला है। अपर परिवहन आयुक्त डी रविशंकर और रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने पुष्टि की है कि भाठागांव बस स्टैंड को जल्दी ही ऐसे तत्वों से मुक्त करवा लिया जाएगा। बस स्टैंड में नगर निगम की ओर से पिछले कुछ सालों में ऐसे लोगों को दफ्तर खोलने की अनुमति दी गई है। इसलिए इस जांच में नगर निगम को भी शामिल किया जाएगा, ताकि रिकार्ड क्लियर रहे।

भाठागांव बस स्टैंड में अवांछित तत्वों की आवाजाही तथा यात्रियों की परेशानी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। तकरीबन एक माह पहले एसएसपी डा. लाल उमेद ने बस स्टैंड पर फोर्स के साथ धावा बोला था और दर्जनों अवांछित लोगों को चेतावनी दी गई थी कि वे स्टैंड में प्रवेश नहीं करें। परिवहन विभाग को ट्रांसपोर्टर्स तथा अन्य सूत्रों से ऐसी शिकायतें लगातार मिल रही थीं कि पिछले तीन-चार साल में बस स्टैंड में भारी बदइंतजामी पसर गई है। सीएम विष्णुदेव साय ने अफसरों को पहले ही निर्देश दे चुके हैं कि सार्वजनिक स्थलों में सबसे पहले वहां आने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर परिवहन विभाग, पुलिस और नगर निगम ने मिलकर बड़ा आपरेशन प्लान किया है। यह कब होगा और किस तरह की कार्रवाई की जाएगी, इस बारे में खासी गोपनीयता बरती जा रही है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिन में तीनों विभाग मिलकर इस कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button