मुठभेड़ में 31 नहीं, 35 नक्सली मारे गए… नक्सलियों ने जारी की सूची… 11 बार अलग-अलग जगह हुई थी फायरिंग
दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर बोंडोस-थुलथुली के जंगलों में हुई मुठभेड़ में फोर्स को मारे गए 31 नक्सलियों के शव मिले थे, लेकिन रविवार को नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने मुठभेड़ में मारे गए 35 नक्सलियों के नाम जारी कर दिए हैं। ऐसी संभावना पहले भी जताई गई थी कि 31 शवों के अलावा कुछ मरणासन्न साथियों को भी नक्सली भागते समय साथ ले गए हैं। नक्सलियों की ओर से जारी बयान में मुठभेड़ का ब्योरा भी दिया है। पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी के मुताबिक मुठभेड़ सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होकर रात 9 बजे तक अलग-अलग जगह चलती रही। इस दौरान सभी जगह नक्सली मारे गए, जिनके शवों को सर्चिंग में सुरक्षा बलों ने इकट्ठा किया। नक्सलियों ने अपने बयान में स्वीकार किया कि सुबह साढ़े 6 बजे जब नक्सली अपने डेरे में रोल-काल के लिए इकट्ठा हो रहे थे, तभी पटाखे की आवाज आई थी, जिससे अंदेशा हो गया था कि फोर्स आसपास है। इसके बाद लगातार उड़ते ड्रोन के कारण फोर्स को नक्सलियों के जमावड़े की सही लोकेशन मिल गई थी। इसी आधार पर फोर्स ने सभी जगह एंबुश किए। नक्सलियों की टोलियां बच-बचकर जिधर भी गईं, उधर फोर्स से सामना हुआ। फोर्स की गोलीबारी के आगे नक्सली टिक नहीं सके। फोर्स अगले शाम को 31 नक्सलियों के शव लेकर दंतेवाड़ा पहुंची, लेकिन बस्तर आईजी पी सुंदरराज तथा दंतेवाड़ा एसपी ने तभी संभावना व्यक्त कर दी थी कि तीन-चार नक्सली और मारे गए हैं, जिन्हें नक्सली उठा ले गए इसलिए शव नहीं मिल पाए। इसी के साथ मारे गए सभी नक्सलियों की पहचान भी हो जाएगी, क्योंकि डिवीजन कमेटी की ओर से जारी बयान में सभी मारे गए नक्सलियों के नाम से साथ पूरे पते भी हैं।