इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन का नितिन गडकरी ने किया शानदार आगाज… सीएम साय ने छत्तीसगढ़ में ग्रामीण सड़कों की बताई जरूरत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की मेजबानी में इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के 83 अधिवेशन का शुक्रवार शाम केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शानदार आगाज किया है। उन्होंने इस दौरान देश-विदेश से आए तकरीबन 5 हजार इंजीनियरों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्माण में क्वालिटी से किसी तरह का समझौता नहीं करना है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश में सड़क प्रोजेक्ट में किए जा रहे सहयोग के लिए मंत्री गडकरी का आभार जताया तथा जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में इस वक्त ग्रामीण सड़कों की खासी जरूरत है, क्योंकि पिछली सरकार ने पांच साल में ग्रामीण सड़कों का निर्माण ही नहीं किया है। अधिवेशन के शुभारंभ पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम तथा पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव, चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन और पीडब्लूडी सेक्रेटरी डा. कमलप्रीत सिंह भी मौजूद थे।
आईआरसी का दो दिवसीय अधिवेशन शनिवार 9 नवंबर को भी चलेगा। इस दौरान देश-विदेश से आए निर्माण विशेषज्ञों तथा इंजीनियरों के कई डाक्यूमेंट्स पर मंथन भी होगा। इस अधिवेशन में देशभर के इंजीनियरों के साथ-साथ श्रीलंका, बांग्लादेश, आस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया आदि के निर्माण विशेषज्ञ भी हिस्सा ले रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गडकरी तथा राज्यमंत्री अजय टमटा के साथ सड़क परिवहन मंत्रालय के कई अफसरों ने आईआरसी के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के इंजीनियर इन चीफ केके पिपरी अभी आईआरसी के चेयरमैन हैं। उद्घाटन के बाद मौजूद विशेषज्ञों नितिन गडकरी ने जिस तरह संबोधित किया, पूरा अधिवेशन स्थल बार-बार ताली की गड़गड़ाहटों से गूंज उठा। गडकरी ने अपनी चिरपरिचित शैली में विभागों के कामकाज के तरीकों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि खराब ठेकेदारों और खराब अफसरों को लेकर उनका रवैया सख्त रहेगा। मंत्री गडकरी ने कहा कि इस वक्त निर्माण कार्यों में सबसे जरूरी है क्वालिटी को मेंटेन रखना। इस तरह के कार्यों में क्वालिटी से किसी तरह का समझौता नहीं होने दिया जाएगा।
गडकरी ने सीएम को कहा- लोकप्रिय मुख्यमंत्री
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने जब छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय को लोकप्रिय मुख्यमंत्री कहा, तब भी पूरा हाल तालियों से गूंज उठा। सीएम साय ने अपने संबोधन में गडकरी की कार्यशैली और उनकी सहृदयता की तारीफ की तथा छत्तीसगढ़ को बेहद जरूरी सड़क परियोजनाओं के लिए 11 हजार रुपए का फंड मंजूर करने पर आभार जताया। सीएम ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव को बेहद ऊर्जावान मंत्री करार दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ने विजन डाक्यूमेंट 2047 तैयार कर लिया है और पीएम नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले पांच वर्षों में ग्रामीण सड़कों की अधोसंरचना का विकास बेहद कमजोर या नहीं के बराबर रहा है। यहां ग्रामीण सड़कों का नेटवर्क मजबूत करने की जरूरत है, ताकि हर दूरस्थ गांव के व्यक्ति को अच्छी कनेक्टिविटी मिले। उन्होंने मंत्री गडकरी से आग्रह किया कि वे छत्तीसगढ़ को लेकर सहृदयी रुख बनाए रखेंगे।