आज की खबर
Asp Transfer: दर्जनभर एडिशनल एसपी की नई पोस्टिंग, बिलासपुर समेत कुछ जिलों में चेंज, रायपुर बेअसर
छत्तीसगढ़ के गृह विभाग ने शुक्रवार की शाम एडिशनल एसपी स्तर के 11 पुलिस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इन तबादलों में बिलासपुर और धमतरी समेत कुछ जिलों के एएसपी प्रभावित हुए हैं। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कुछ संशोधन भी हैं, अर्थात जिन अफसरों का पहले तबादला हो गया था, पुराना आदेश संशोधित कर उन्हें नई जगह पर भेजा गया है। दो-तीन एएसपी को बस्तर से निकालकर राजधानी के नजदीकी जिलों में पदस्थ किया गया है। दुर्ग की एएसपी को वहीं ट्रैफिक एएसपी बनाकर भेजा गया है। जारी आदेश के मुताबिक कांकेर, बिलासपुर, बीजापुर, जांजगीर-चांपा, धमतरी, गरियाबंद और बालोद में नए एएसपी पदस्थ किए गए हैं। सभी को तुरंत नया चार्ज लेने के निर्देश दिए गए हैं।
एडिशनल एसपी स्थानांतरण का जारी आदेश