अबूझमाड़ में नक्सलियों को फोर्स ने घेरा… 5 माओवादियों के शव मिले, मुठभेड़ जारी… दो घायल जवान इलाज के लिए रायपुर में
नारायणपुर-कांकेर बार्डर पर शनिवार को सुबह नक्सलियों के एक दल को फोर्स ने घेर लिया है और भीषण मुठभेड़ चल रही है। फोर्स लगातार फायरिंग जारी रखते हुए आगे बढ़ रही है। अब तक 5 नक्सलियों के शव मिल चुके हैं, जबकि गोलियां लगने से दो जवान घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए हेलिकाप्टर से रायपुर लाकर अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। नक्सलियों के शवों के पास हथियार भी मिले हैं। नारायणपुर एसपी आईके एलेसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक फोर्स को उत्तरी अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद शुक्रवार को सुबह तकरीबन 400 जवान रवाना किए गए थे। सुबह 8 बजे जब डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ के जवान नक्सलियों के करीब पहुंचे, तो सामने से फायरिंग शुरू हो गई। फोर्स ने भी पोजीशन लेकर ताबड़तोड़ जवाबी हमला किया। नक्सली पीछे हटने लगे, तब फोर्स आगे बढ़ी। सर्चिंग में 5 नक्सलियों के शव और हधियार मिले हैं। इस खबर के लिखे जाने तक रुक-रुककर फायरिंग चल रही है। मुठभेड़ में और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है।