आज की खबर

पहली बार… भाजपा ने संगठन चुनाव में आपत्तियां सुनने बनाई पुनर्विचार समिति… गौरीशंकर, कौशिक, उपासने को जिम्मा

भारतीय जनता पार्टी में सदस्यता अभियान के बाद अब संगठन चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इन चुनावों को लेकर नेताओं-कार्यकर्ताओं को किसी तरह की कोई आपत्ति हो, या वे अपनी बात रखना चाहते हों, तो संगठन ने छत्तीसगढ़ में इसके लिए पुनर्विचार समिति का गठन कर दिया है। यह एक तरह से अपील समिति जैसी ही है, लेकिन बताया जा रहा है कि ट्रांसपरेंसी बढ़ाने के लिए पहली बार इस तरह की अलग समिति गठित कर दी गई है। इस समिति में पार्टी ने अपने पुराने नेताओं को जिम्मेदारी देते हुए गौरीशंकर अग्रवाल को संयोजक बनाया है। धरमलाल कौशिक और सच्चिदानंद उपासने समिति के सह संयोजक होंगे।

पुनर्विचार समिति के गठन की चिट्ठी भाजपा के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डा. के लक्ष्मण की सहमति से प्रदेश चुनाव अधिकारी खूबचंद पारख ने जारी की है। पार्टी ने एक ई-मेल आईडी cg.sangathanparv2024@bjp.org भी जारी की है, जिसमें नेता-कार्यकर्ता अपनी बात या याचिका मेल कर सकते हैं। दो टेलीफोन नंबर तथा संयोजक-सहसंयोजकों के मोबाइल नंबर और एड्रेस भी इसी चिट्ठी के साथ जारी हुए हैं, जिनके जरिए पुनर्विचार समिति से संपर्क किया जा सकता है। पार्टी नेताओं ने बताया कि संगठन चुनाव के मुद्दों पर पारदर्शिता के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जिनमें से यह भी एक है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button