राजीव स्मृति ऊर्जा पार्क का नाम बदला… अब कहलाएगा वन शहीद स्मारक पार्क
वीआईपी रोड स्थित ऊर्जा पार्क का नाम बदल दिया गया है। अब यह वन शहीद स्मारक पार्क कहलाएगा। इस पार्क में बुधवार को सुबह ही वन शहीद स्मारक का अनावरण सीएम विष्णुदेव साय ने किया था। मिली जानकारी के अनुसार राजीव स्मृति ऊर्जा पार्क का नाम बदलने की मांग राष्ट्रीय वन अधिकारी-कर्मचारी संघ ने की थी। सरकारें बदलने पर सार्वजनिक स्थलों के नाम में बहुत कम पैमाने पर बदलाव पहली बार नहीं हुआ है। दो साल पहले पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने भी कमल विहार का नाम बदलकर कौशल्या माता विहार किया था।
ऊर्जा पार्क की स्थापना जोगी सरकार के कार्यकाल में यानी लगभग 20 साल पहले की गई थी। इसका नाम तभी राजीव स्मृति वन (ऊर्जा पार्क) रखा गया था, जो अब तक चलता रहा। बुधवार को वन शहीद स्मारक के अनावरण के बाद बताया गया कि अब यह वन विभाग के सभी दस्तावेजों में वन शहीद पार्क के नाम से जाना जाएगा। अफसरों ने राज्य की वन संपदा की रक्षा करते हुए शहीद अफसरों-कर्मचारियों के लिए इस नए नाम को सच्ची श्रद्धांजलि बताया है। इस पार्क को वन विभाग ने ही विकसित किया था और वही इसका मेंटेनेंस कर रहा है। राजीव स्मृति ऊर्जा पार्क उर्फ वन शहीद पार्क प्रदेशभर के लिए आकर्षण का केंद्र इसलिए भी है क्योंकि यहां वनौषधि पार्क, ऊर्जा के गैरपारंपरिक साधनों के मिनिएचर्स और बोटिंग के लिए खासतौर पर डेवलप किया गया तालाब और मिनी ट्रेन भी है।