राजेश मूणत के विकास रथ की बढ़ी रफ्तार…स्टेशन-हीरापुर के दो वार्डों में सवा 2 करोड़ रु. से बनेंगी सड़कें-नालियां

तीन बार के मंत्री तथा भाजपा के दिग्गज विधायक राजेश मूणत ने अपने विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। मूणत ने बुधवार को कन्हैयालाल बाजारी वार्ड तथा वीर सावरकर वार्ड के लिए 2 करोड़ 10 लाख रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी दी। यह राशि दोनों वार्डों में भीतरी सड़कें, कंक्रीटीकरण तथा नाली निर्माण पर खर्च की जाएगी। पिछले तीन माह में राजेश मूणत ने अपने विधानसभा क्षेत्र में वार्डों के लिए सरकारी खजाना खुलवाया हुआ है। इस दौरान करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है। मूणत ने कहा कि वार्डों में उन्हीं विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, जो वहां के लोग बता रहे हैं, या जिन कार्यों की संबंधित क्षेत्र में बहुत जरूरत है। आम लोगों की किसी भी जरूरत पर अड़ंगा नहीं लगने दिया जाएगा, फिर चाहे सदन तक मुखर क्यों न होना पड़े।
छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे राजेश मूणत को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोग विकास पुरुष की संज्ञा देते हैं। मंत्री रहते हुए उन्होंने न केवल रायपुर पश्चिम, बल्कि रायपुर शहर में कई बड़ी सड़कें, पुल तथा निर्माण कार्य करवाए, जो राजधानी की पहचान बने हुए हैं। विधायक बनने के बाद एक बार फिर वे रायपुर पश्चिम के विकास में जुट गए हैं। मूणत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद सीएम विष्णुदेव साय की अगुवाई में सुशासन लौट आया है। मैं सत्ता पक्ष का विधायक हूं, इसलिए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के क्रियान्वयन में ऊर्जा लग रहा हूं। गौरतलब है, वरिष्ठ विधायक मूणत खुद अपने क्षेत्र के लोगों से बात कर रहे हैं और उनकी टीम भी आम लोगों से बातचीत कर उनकी जरूरतों को सूचीबद्ध करती है। इस आधार पर वे विकास कार्यों के लिए फंड की व्यवस्था कर इसे मंजूरी दे रहे हैं।
वीर सावरकर वार्ड के स्वीकृत विकास कार्य
अधोरसंरचना मद हीरापुर तेघना तालाब से खपरा भट्टी और हीरापुर गुरुद्वारा से आरडीए कॉलोनी होकर रिंग रोड 2 तक नाली निर्माण के लिए मूणत ने 10 लाख रुपए मंजूर किए हैं। इसी वार्ड में सीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, जरवाय में सामुदायिक भवन से नंदनवन मार्ग तथा महाराणा प्रताप चौक तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, अटारी के तीन हिस्से में नाली निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई। इसी तरह, सीएम मद से अटारी बस्ती में अलग-अलग जगह कंक्रीटीकरण के लिए 8 लाख रुपए का फंड मंजूर किया गया है।
कन्हैयालाल बाजारी वार्ड के स्वीकृत कार्य
वरिष्ठ विधायक मूणत ने इस वार्ड में अधोरसंरचना मद से मच्छी तालाब इलाके में सीसी रोड, नाली एवं पाइपलाइन विस्तार के लिए 25 लाख रुपए मंजूर किए हैं। मच्छी तालाब में ही दो अलग-अलग जगह 8-8 लाख रुपए से नाली निर्माण, महेश कॉलोनी में झंडा चौक राम मंदिर होते हुए बालाजी चौक तक नाली निर्माण के लिए 7 लाख, गुढ़ियारी कोटा मुक्तिधाम में सब निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, तथा सीएम मद में कंक्रीट सड़क निर्माण कार्य के लिए 8 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं।