मरीन ड्राइव पर हत्या… सरकारी ड्राइवर को बाइक सवार 3 लफंगों ने घेरा… मोबाइल लूटने मार दिया चाकू, वहीं मौत
राजधानी रायपुर में रात में बाइक सवार छपरी-नशेड़ी 3 लफंगों ने सोमवार को तड़के तेलीबांधा मरीन ड्राइव पर मार्निंग वाक कर रहे अंबिकापुर कलेक्ट्रेट के सरकारी ड्राइवर ईश्वर राजवाड़े की हत्या कर दी। ईश्वर को आरोपी लड़कों ने घेरकर मोबाइल छीनने की कोशिश की। उसने विरोध किया तो लड़के उसे चाकू मारकर बाइक से भाग गए। पुलिस के मुताबिक ईश्वर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाइक सवार हत्यारों की तलाश की जा रही है। इस वारदात ने राजधानी को इसलिए दहला दिया, क्योंकि रात में तकरीबन हर प्रमुख सड़क पर ऐसे लफंगों को महंगी बाइक पर देखा जा सकता है।
मरीन ड्राइव 10 दिन पहले सुर्खियां बना था, जब मोमोज रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक युवक ने वहीं की एक लड़की का गला रेत दिया था। वारदात के बाद युवक हाथ में चाकू मारकर तालाब में मरने का नाटक करने के लिए कूदा भी था, लेकिन खुद तैरता हुआ बीच में बने आईलैंड में बैठ गया था, जहां से पुलिस ने उसे पकड़ा। लड़की की कुछ घंटे में अस्पताल में मौत हो गई थी। उस वारदात की चर्चा थमी भी नहीं थी कि लफंगों ने मरीन ड्राइव पर बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस के मुताबिक ईश्वर अपने अफसर को मीटिंग वगैरह के लिए रायपुर लेकर आया था। सोमवार को सुबह करीब साढ़े 4 बजे वह रोज की तरह वाक पर निकला और मरीन ड्राइव पहुंच गया। तेलीबांधा और सिविल लाइंस पुलिस मरीन ड्राइव और आसपास रात 3 बजे तक एक्टिव रहती है। इसके बाद गश्त कुछ ढीली पड़ती है। लफंगों ने इसी समय ईश्वर को घेरा और मोबाइल छीनने की कोशिश की। बताते हैं कि ईश्वर ने विरोध किया और उसका लड़कों से वाद-विवाद भी हुआ। इसी दौरान उस पर चाकुओं से हमला हुआ। ईश्वर को लहूलुहान छोड़कर लफंगे बाइक से भाग निकले। पुलिस ने ईश्वर के शव को अस्पताल भेजा। इस वारदात से बौखलाई पुलिस ने सुबह से ही जांच शुरू कर दी है। एक-एस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज लिए हैं। अफसरों ने उम्मीद जताई है कि लफंगे हत्यारों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।