आज की खबर

सांसद बृजमोहन की विजय आभार रैली में उमड़ा समर्थकों का सैलाब, शहर में जमकर आतिशबाजी

छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री, रायपुर से 8 बार के विधायक तथा पहली बार 5 लाख 75 हजार वोटों से सांसद चुनाव जीतने वाले वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल की शुक्रवार शाम बंजारी माता मंदिर से शुरू हुई विजय आभार रैली में जनसैलाब उमड़ गया। बृजमोहन ने मां बंजारी की पूजा-अर्चना की, इसके बाद रैली शुरू हुई। रैली में बृजमोहन के साथ वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत, निवर्तमान सांसद सुनील सोनी और विधायक मोतीलाल साहू के साथ रायपुर लोकसभा क्षेत्र के विधायक तथा भाजपा नेता भी शामिल हुए। रैली के साथ राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल और उनकी तथा बृजमोहन के प्रदेशभर में फैले समर्थकों का सैलाब छह घंटे तक चलता रहा। विजय आभार रैली में निकले बृजमोहन का स्वागत करने के लिए हर चौक-चौराहे पर उनके समर्थक मौजूद थे। उनकी आतिशबाजी की वजह से रैली की रफ्तार काफी धीमी रही। जगह-जगह माल्यार्पण चलता रहा। यही वजह थी कि लगभग आधे शहर का चक्कर काटते हुए आभार रैली का जयस्तंभ चौक पर समापन हुआ। इस दौरान रैली अलग-अलग मार्गों से 6 घंटे में गुजरी।

चौबीसों घंटे सेवा में तत्पर रहूंगाः बृजमोहन

भव्य आभार रैली के दौरान अपने संक्षिप्त उद्बोधनों में जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि रायपुर सहित छत्तीसगढ़ की संपूर्ण जनता का प्यार और आशीर्वाद पिछले 35 वर्षों से मुझ पर बना हुआ है। रायपुर शहर की जनता ने मुझे आठ बार विधानसभा में तो इस बार संसद में भेजा है। इस बार त भी ऐसी दिलाई कि पूरे भारत में रायपुर का डंका बज गया है। उन्होंने कहा कि यह बृजमोहन अग्रवाल हर बार की तरह आपके विश्वास पर खरा उतरेगा और परिस्थितियों चाहे जैसी भी हो, 24 घंटे सातों दिन आपकी सेवा में तत्पर रहेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button