शासन

राजेश मूणत रायपुर पश्चिम की सड़कों पर सुबह 7 बजे से उतरे, फिर धड़का खारुन रिवर फ्रंट

निगम आयुक्त आईएएस अबिनाश को भी मूणत ने अपने साथ दौरे पर लिया

दिग्गज भाजपा नेता तथा रायपुर पश्चिम के विधायक पूर्व मंत्री राजेश मूणत एक बार फिर रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सभी हिस्सों में डेवलपमेंट के अलग-अलग प्लान लेकर सड़कों पर उतर गए हैं। पूर्व में राजेश मूणत रायपुर पश्चिम में डीडीनगर, कोटा, टाटीबंध और  गुढ़ियारी समेत सभी इलाकों में फोर-सिक्सलेन सड़कों का जाल बिछा चुके हैं। अलग-अलग योजनाओं में आलीशान भवन और स्टेडियम से लेकर नागरिक सुविधाओं तक विकास में रायपुर पश्चिम में हुआ काम राजधानी रायपुर के लिए अब तक ट्रेंडसैटर रहा है। मूणत ने सुबह महादेवघाट के आसपास खारुन के तटीय हिस्से का जायजा भी लिया है। माना जा रहा है कि पांच साल से बंद खारुन रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट फिर फाइलों से बाहर आ सकता है।

रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में नए और बड़े कार्यों के प्लान के साथ राजेश मूणत ने शुक्रवार को सुबह 7 बजे से सड़कों पर पैदल दौरे शुरू कर दिए। उनके साथ नगर निगम के कमिश्नर आईएएस अबिनाश मिश्रा तथा अन्य एजेंसियों के अफसर भी थे, जिनके साथ मूणत ने फील्ड पर जाकर अपने प्लान शेयर किए। पता चला है कि रायपुर पश्चिम में राजेश मूणत जिन योजनाओं को जल्दी ही ग्राउंड पर उतारने वाले हैं, उनमें सड़कों के चौड़ीकरण से लेकर वेंडिंग जोन तक शामिल हैं। जीई रोड को सुविधाजनक बनाने के लिए वेंडिंग जोन ऐसी जगह डेवलप किए जा सकते हैं,  ताकि लोग आसानी से वहां जा सकें, उन्हें पार्किंग में दिक्कत न आए और मुख्य मार्गों का ट्रैफिक भी प्रभावित नहीं हो। अफसरों ने बताया कि एक वेंडिंग जोन के लिए राजेश मूणत ने आमानाका के आसपास जगह फाइनल की है। इसके अलावा, डीडीनगर सड़क पर चौड़ीकरण के साथ-साथ सौंदर्यीकरण पर भी मूणत बड़ा प्लान लेकर आ रहे हैं।

क्षेत्र में पैदल निकलेंगे, लोगों से भी पूछेंगे प्लान

राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के हर कोने और गलियों में पैदल पहुंचने और वहां के लोगों से बातचीत कर उनकी जरूरतों के मुताबिक अलग-अलग प्रोजेक्ट प्लान करने का सिलसिला शुक्रवार से शुरू कर दिया है। मूणत के करीबियों ने बताया कि वे हफ्ते में एक-दो बार सुबह 7 बजे से दोपहर तक घूमेंगे और लोगों से उनकी इंफ्रास्ट्रक्चर और बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता पर बात करेंगे। बातचीत में जो भी फीडबैक मिलेगा, उस आधार पर संबंधित इलाकों के लिए प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे।

सुबह से दोपहर तक कई जगह गए पूर्व मंत्री मूणत

पूर्व मंत्री मूणत ने शुक्रवार को सुबह स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित की जा रही आदर्श रोड की प्रगति देखी। उन्होंने आमानाका ओवरब्रिज के नीचे बन रहे वेंडिंग जोन की निर्माण गति बढ़ाने तथा 15 अगस्त तक काम पूरा करने के लिए कहा। साइंस कालेज के बाजू से डीडीनगर जाने वाली सड़क किनारे का सौंदर्यीकरण कार्य देखा। यही नहीं, मूणत ने दीवारों पर स्टिकर लगाने वालों पर भारी जुर्माना करने के निर्देश भी दिए।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button