शासन

सीएम साय विभागों की समीक्षा में सख्त, 108 का रिस्पांस टाइम तुरंत सुधारने की हिदायत

स्वास्थ्य विभाग की 4 घंटे चली समीक्षा में मंत्री श्यामबिहारी भी रहे मौजूद

सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को मंत्रालय में स्वास्थ्य विभाग की तकरीबन 4 घंटे चली मैराथन समीक्षा बैठक में कड़े तेवर दिखाए हैं। उन्होंने 108 और 102 जैसे वाहनों के रिस्पांस टाइम में तुरंत सुधार की हिदायत दी। साथ ही यह भी कहा जनऔषधि केंद्रों पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। इन्हें वहां स्थापित किया जाए, जहां ज्यादा से ज्यादा लोगों का आना-जाना होता है। जिस वक्त सीएम साय स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से 5 महीने के एक-एक काम और योजनाओं का हिसाब ले रहे थे, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल भी मौजूद थे।

बैठक में सीएम साय ने यह भी कहा कि प्रदेश के सुपेबेड़ा में लंबे समय से किडनी पीड़ित मरीज आ रहे हैं। इनके पर्याप्त इलाज की सुविधा दें, ताकि सुपेबेड़ा को बीमारी से मुक्त किया जा सके। पंखाजूर जैसे क्षेत्रों में जहां अधिक मरीज आ रहे हैं, वहां डायलिसिस सेंटर स्थापित किया जाए। सीएम साय ने समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग की आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की तथा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जानकारी भी ली।

पिछली सरकार के अधूरे काम तुरंत करने होंगे

सीएम साय ने स्वास्थ्य संबंधी अधोसंरचना की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जो काम अधूरे रह गए थे उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। मौसमी बीमारियों की आशंका से निपटने के लिए तैयारी रखें तथा एंटी वेनम इंजेक्शन भी होने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे में युक्तियुक्तकरण की जरूरत है। बस्तर और सरगुजा जैसे क्षेत्रों में जहां पर स्वास्थ्य अमले की कमी है, वहां पर पर्याप्त स्वास्थ्य अमले की पदस्थापना की जाए। विशेषज्ञ डाक्टरों की पूर्ति के संबंध में मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर निर्देशित किया। सीएम ने कहा कि संभाग मुख्यालय में कम से कम 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button