आज की खबर

पायलट ड्राइविंग सीट पर, कांग्रेस की मैराथन बैठक शुरू, आधी रात तक चलेगी… एकाध सूची देर रात तक संभव, कल सुबह से रात तक सब फाइनल

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट दोपहर के बाद राजधानी पहुंच गए और शाम साढ़े 6 बजे प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के साथ आला नेताओं की बैठक शुरू हो गई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, भूपेश बघेल, चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव, मोहम्मद अकबर, धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, शिव डहरिया, रुद्र गुरु समेत सभी प्रमुख नेता तथा संगठन के अधिकांश प्रमुख पदाधिकारी मौजूद हैं।  यह मैराथन बैठक आधी रात के बाद तक चलेगी। सबसे पहले रायपुर समेत 10 नगर निगमों केज महापौर प्रत्याशी के नाम पर विचार शुरू किया है। सूत्रों के मुताबिक इस खबर के लिखे जाने तक 9 नगर निगमों के महापौर प्रत्याशी फाइनल हो चुके हैं और रायपुर पर मंथन चल रहा है। इसके बाद रायपुर नगर निगम के वार्डों की सूची के साथ सभी निगमों के वार्डों की सूची पर चर्चा शुरू होगी, जो घंटेभर में पूरी कर ली जाएगी। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के कुछ वार्डों को छोड़कर बाकी सभी नगर निगम के वार्डों में सिंगल नाम कर लिए गए हैं। इस बैठक के एजेंडा में सभी 47 नगरपालिका और लगभग डेढ़ सौ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नाम फाइनल करना भी है, जिनपर रात करीब 9 बजे से विचार शुरू होगा और 12 बजे तक इन्हें भी फाइनल कर लिया जाएगा। पार्टी के भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार नगर पंचायत और नगरपालिका के  वार्ड प्रत्याशियों के नाम लगभग फाइनल हैं और सूची जारी करने की स्थिति में है। इस तरह, अगर संभव हुआ तो आज रात 1 बजे के आसपास कांग्रेस की कुछ सूचियां जारी हो सकती हैं, हालांकि कुछ वरिष्ठ नेता इस मूड में नहीं हैं। उनका कहना है कि 27 तारीख यानी सोमवार को सुबह से प्रत्याशियों की सूची जारी करने का सिलसिला शुरू किया जाए और रात तक सभी लिस्ट जारी कर दी जाएं, ताकि अधिकृत प्रत्याशी 28 तारीख को अपना नामांकन दाखिल कर सकें। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कल रवाना होंगे, लेकिन उनके जाने से पहले प्रत्याशियों की अधिकांश प्रमुख सूचियां जारी कर दी जाएंगी। चूंकि भाजपा की अधिकांश सूचियां जारी कर दी गई हैं, इसलिए पार्टी के कुछ जानकार नेता उनका मंथन भी कर रहे हैं ताकि उस लिहाज से चुनाव समिति को टिप्स भेजे जा सकें।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button